श्योपुर, 05 जुलाई 2025
मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया।
फ्लैग मार्च शहर की कोतवाली से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, गणेश बाजार, मालियों के मंदिर, बड़ा इमामबाड़ा, पीर मदार, करबला, भैंसपाड़ा एवं किला क्षेत्र से होता हुआ पुनः पुलिस कोतवाली पर समाप्त हुआ। इस दौरान अधिकारियों ने ताजियों के रूट का निरीक्षण कर मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
कलेक्टर वर्मा ने करबला पहुंचकर मौके पर बैरीकेटिंग, प्रकाश व्यवस्था तथा यातायात नियंत्रण की व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने मोहर्रम के दौरान जुलूस मार्ग पर आवारा पशुओं को रोकने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही ताजियों के जुलूस के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर-एसपी द्वारा शहरवासियों से पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई है। मोहर्रम पर्व के मद्देनजर शनिवार रात और रविवार को ताजियों के निकलने की पूरी तैयारी प्रशासन द्वारा की गई है।
इस फ्लैग मार्च के दौरान अपर कलेक्टर अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम बीएस श्रीवास्तव, एसडीओपी राजीव गुप्ता, तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा, आरआई अखिलेश शर्मा, टीआई दिनेश राजपूत, यातायात निरीक्षक संजय राजपूत सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।