श्योपुर, 17 जून 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने रेलवे ट्रैक निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सबलगढ़ से वीरपुर तक का रेलवे सेक्शन अगस्त माह के अंत तक पूर्ण कर ट्रेन संचालन प्रारंभ किया जाए। साथ ही श्योपुर तक ट्रेन पहुंचाने के लिए दिसंबर 2026 तक का लक्ष्य निर्धारित करते हुए तेज़ी से कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट चेंबर में आयोजित बैठक में उत्तर मध्य रेलवे ग्वालियर के उप मुख्य अभियंता श्री आकाश यादव, निर्माण एजेंसी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
🚧 विकास कार्यों पर दिए गए विशेष निर्देश:
-
वीरपुर-लीलदा के पास रेलवे अंडर ब्रिज हेतु प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा गया है। स्वीकृति के पश्चात निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।
-
रघुनाथपुर क्षेत्र में अधिग्रहित भूमि और भवनों के लिए पुनर्मूल्यांकन कर मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि रेलवे लाइन के निर्माण से क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास को गति मिलेगी, अतः कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।