श्योपुर, 16 जून 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में शासकीय सांदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, श्योपुर में आज विद्यालय प्रारंभ होने के अवसर पर विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरित किए गए।
विद्यालय के प्राचार्य अशोक खण्डेलवाल ने बताया कि कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं, जबकि कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को निशुल्क गणवेश भी वितरित किया गया।
आज विद्यालय के पहले दिन:
-
प्राथमिक कक्षाओं में 30 विद्यार्थी
-
माध्यमिक कक्षाओं में 120 विद्यार्थी
-
कक्षा 9 से 12 तक 60 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला। शासन की इस पहल से शिक्षा के प्रति रुझान और सहयोग में वृद्धि होने की उम्मीद है।