श्योपुर, 06 जून 2025
जिले के कराहल विकासखंड अंतर्गत ग्राम सुबकरा में वर्षों से चल रहे अतिक्रमण पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए लगभग 12.69 हेक्टेयर (करीब 60 बीघा) शासकीय भूमि को मुक्त कराया है। यह कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार तहसीलदार बड़ौदा श्रीमती मनीषा मिश्रा के नेतृत्व में की गई।
तहसीलदार श्रीमती मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत सुबकरा के ग्रामीणों द्वारा पूर्व में कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें बताया गया था कि कुछ लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर राजस्व अमले की उपस्थिति में अतिक्रमण को हटाया गया।
हटाई गई भूमि को फिलहाल पंचायत सचिव, सुबकरा के सुपुर्द कर दिया गया है, ताकि दोबारा अवैध कब्जा न हो सके।