श्योपुर, 13 मई 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आज जरूरतमंदों की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए अनेक मानवीय पहल की गई। कार्यक्रम में कुल 165 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई मामलों में तत्काल सहायता और कार्यवाही सुनिश्चित की गई।
दो बुजुर्गों को श्रवण यंत्र, दिव्यांग सेफुद्दीन को मिली व्हीलचेयर
जनसुनवाई में 81 वर्षीय श्री फौजा बंजारा (शंकरपुर) और 65 वर्षीय श्री गोपीलाल कौशल (वीरपुर) को सामाजिक न्याय विभाग द्वारा श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। वहीं, पाण्डोला निवासी पैरों से दिव्यांग श्री सेफुद्दीन अंसारी को डीडीआरसी के माध्यम से व्हीलचेयर दी गई।
बुजुर्ग की पीड़ा पर संज्ञान, भरण पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देश
वार्ड नंबर 13 के निवासी बुजुर्ग सप्पु खां ने बताया कि उनका पुत्र मुदस्सीर खां और बहू उन्हें परेशान करते हैं और घर से निकालना चाहते हैं, जबकि मकान उन्होंने स्वयं बनवाया है। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम को माता-पिता भरण पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सूरज मीणा को पेंशन योजना से जोड़ने के निर्देश
सोईकला निवासी दिव्यांग सूरज मीणा के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाकर पेंशन योजना से जोड़ने के निर्देश दिए गए।
रामलखन को भैंस पालन के लिए मिलेगा ऋण
ग्राम सुबकरा निवासी रामलखन गुर्जर को स्वरोजगार हेतु भैंस पालन के लिए ऋण दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
बिजली बिल विवाद की जांच के आदेश
ग्राम जवासा निवासी रामशंकर शर्मा के बंद ट्यूबवेल के बिल को लेकर विधुत अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
गधों की मौत से रोजगार खोया, शंभू रजक को मिली 10 हजार की सहायता
चैनपुरा निवासी शंभू रजक को रेडक्रॉस के माध्यम से 10 हजार रूपये की सहायता दी गई। शंभू रजक ने बताया कि मिट्टी ढोने वाले उसके तीन गधों की हाल ही में बीमारी से मृत्यु हो गई थी, जिससे उसकी आजीविका संकट में आ गई है।
पथरी से पीड़ित मुस्तकीम अली को उपचार हेतु 10 हजार की सहायता
इस्लामपुरा निवासी मुस्तकीम अली, जो पेनक्रियाज में पथरी की बीमारी से ग्रसित हैं, को दिल्ली उपचार हेतु रेडक्रॉस से 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गई। साथ ही मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान योजना के तहत प्रकरण भेजने के निर्देश दिए गए।
सड़क हादसे में पति की मौत, कमलेश बाई को संबल योजना के तहत 4 लाख की स्वीकृति
ग्राम कनापुर निवासी कमलेश बाई को, जिनके पति राजू बैरवा का सड़क हादसे में निधन हो गया था, संबल योजना के तहत 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत की गई है। तत्काल सहायता के रूप में दवा खरीदने हेतु 5 हजार रूपये भी दिए गए।