श्योपुर, 29 अप्रैल 2025
श्योपुर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के इच्छुक किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। स्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। ऐसे किसान जिन्होंने पहले से पंजीयन करा रखा है लेकिन अब तक स्लॉट बुक नहीं कराया है, वे यह प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर लें। गेहूं की खरीदी प्रक्रिया 5 मई तक चलेगी।
अब तक 68 हजार टन गेहूं की सरकारी खरीदी
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के नेतृत्व में जिले के 33 उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं खरीदी कार्य सुचारु रूप से संचालित हो रहा है। अब तक 68 हजार मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है।
स्लॉट बुकिंग में तेजी
फूड ऑफिसर सुनील शर्मा ने जानकारी दी कि अब तक 9,652 किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग कराई जा चुकी है और इन स्लॉट्स के अनुसार खरीदी का कार्य भी जारी है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने पंजीयन तो कराया है पर अभी तक स्लॉट बुक नहीं कराया, वे 30 अप्रैल तक अपनी सुविधानुसार किसी भी उपार्जन केन्द्र पर स्लॉट बुक कर सकते हैं।
किसानों से अपील
प्रशासन ने सभी पात्र किसानों से अपील की है कि वे समय रहते स्लॉट बुक कर लें ताकि उन्हें सरकारी समर्थन मूल्य का पूरा लाभ मिल सके और अनावश्यक देरी या असुविधा से बचा जा सके।
“किसानों की सुविधा और पारदर्शी खरीदी व्यवस्था के लिए स्लॉट बुकिंग प्रणाली लागू की गई है। समय पर स्लॉट बुक कर खरीदी प्रक्रिया में सहयोग करें।” – फूड ऑफिसर सुनील शर्मा