Wednesday, July 23, 2025

श्योपुर में अब तक 62 हजार टन गेहूं खरीदी, किसानों को 87 करोड़ से अधिक का भुगतान

Spread the love

श्योपुर, 27 अप्रैल 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के नेतृत्व में श्योपुर जिले के 33 उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य सुव्यवस्थित रूप से जारी है। अब तक जिले में 62,669 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। किसानों को इसके एवज में 87 करोड़ 35 लाख 94 हजार 306 रुपए का भुगतान किया गया है।

कलेक्टर  वर्मा ने जानकारी दी कि जिले में इस उपार्जन वर्ष में लगभग 1 लाख 30 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि गेहूं के उठाव एवं भंडारण के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और अब तक लगभग 90 प्रतिशत गेहूं का उठाव सुनिश्चित कर लिया गया है। खरीदी प्रक्रिया को सुचारु बनाए रखने हेतु जिला स्तर पर अधिकारियों की नियुक्ति कर रोजाना केंद्रों का निरीक्षण कराया जा रहा है।

तौल में पारदर्शिता, किसानों को राहत
सहायक आयुक्त सहकारिता ध्रुव कुमार झारिया ने बताया कि जिले की 33 सोसायटियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। किसानों से वास्तविक तौल सुनिश्चित की जा रही है तथा मॉइस्चर (नमी) के नाम पर किसी अतिरिक्त कटौती पर सख्त रोक लगाई गई है। समितियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हालत में किसानों के गेहूं में से 500 या 700 ग्राम प्रति क्विंटल की कटौती न की जाए।

ऑनलाइन पंजीयन एवं स्लॉट बुकिंग से मिली सुविधा
फूड ऑफिसर सुनील शर्मा ने बताया कि इस वर्ष लगभग 20 हजार किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है। किसानों की सुविधा के लिए स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था भी की गई है, जिससे किसान अपनी सुविधा अनुसार नजदीकी केंद्र पर अपना गेहूं बेच सकते हैं। अब तक 8,255 किसानों ने स्लॉट बुकिंग कराई है, जिनमें से 4,887 किसानों का गेहूं खरीदा जा चुका है।
गेहूं के उठाव और भंडारण के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन तैनात किए गए हैं और लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य व्यवस्थित एवं त्वरित गति से किया जा रहा है।

जिला प्रशासन किसानों की सेवा में तत्पर
जिला प्रशासन की सक्रियता और पारदर्शी कार्यप्रणाली से किसानों को समय पर भुगतान मिल रहा है और उपार्जन प्रक्रिया बिना किसी बाधा के तेजी से आगे बढ़ रही है। आगामी दिनों में भी इसी रफ्तार से उपार्जन कार्य जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news