Friday, May 2, 2025

भारत की जवाबी तैयारी से पाकिस्तान में घबराहट, रक्षा मंत्री से मिले सेना प्रमुख, पाकिस्तानी टीवी पर डिबेट में छिड़ी बहस बदले की तारीख तय

Spread the love

नई दिल्ली, 27 अप्रैल 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। बीते कुछ घंटों में दिल्ली से श्रीनगर तक हलचल तेज हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेवा प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बीच अहम बैठक हुई है, जिसमें जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ बड़े ऑपरेशन पर चर्चा हुई।

🔥 10 बड़े अपडेट्स जो आपको जानना जरूरी है:

  1. रक्षा मंत्री से मिले सेना प्रमुख
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से मुलाकात कर स्थिति की समीक्षा की। दोनों के बीच जम्मू-कश्मीर में आगे की सैन्य रणनीति को लेकर विस्तार से बातचीत हुई है।

  2. 14 आतंकियों की लिस्ट तैयार
    सुरक्षा एजेंसियों ने घाटी के सक्रिय 14 बड़े आतंकियों की सूची तैयार कर ली है। इनमें TRF और लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी शामिल हैं।

  3. पाकिस्तानियों ने माना बदले की तारीख तय
    सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने बदले की कार्यवाही के लिए तारीख तय कर ली है। ऑपरेशन को अंजाम देने की घड़ी बेहद नजदीक बताई जा रही है।

  4. घाटी में आतंकियों के घरों पर छापे
    पहलगाम हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकानों और घरों पर व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

  5. इंडियन नेवी का युद्धाभ्यास
    भारतीय नौसेना भी हाई अलर्ट पर है और अरब सागर में बड़े स्तर पर युद्धाभ्यास कर रही है, जो किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तत्परता दिखाता है।

  6. TRF ने ली जिम्मेदारी
    द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है। हमलावरों का सीधा संबंध पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क से सामने आया है। अब टेरेरिस्ट हमले से कर रहे इंकार और निस्पछ जाँच करने की बात बोली 

  7. घाटी में विरोध प्रदर्शन
    आम नागरिकों ने भी आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किए हैं। चाय का कप दिखाकर ‘कश्मीरियत’ और शांति के समर्थन में नारे लगाए गए।

  8. डोसियर पर पाकिस्तान का इनकार
    भारत ने पाकिस्तान को हमले से जुड़े सबूतों का डोसियर सौंपा था, लेकिन पाकिस्तान ने हमेशा की तरह इस बार भी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है।

  9. पाकिस्तान में टीवी डिबेट में हड़कंप
    पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर इस वक्त भारत के संभावित हमले को लेकर बहस छिड़ी हुई है। विश्लेषक लगातार यह चर्चा कर रहे हैं कि भारत कब, कहां और कैसे बड़ा एक्शन लेगा।

  10. घबराया पाकिस्तान, सेना अलर्ट पर
    भारत की सक्रियता और तैयारी को देखकर पाकिस्तान ने भी अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा है। मगर अंदरखाने डर और घबराहट साफ देखी जा सकती है।


🇮🇳 भारत का संदेश साफ है: आतंक के हर हमले का मिलेगा मुँहतोड़ जवाब

भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि पहलगाम जैसा कायराना हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में एक निर्णायक कार्रवाई की उम्मीद है, जो पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ एक कड़ा संदेश देगा।


सोर्स  GOOGL  #भारत_का_बदला #पहलगाम_हमला #सेना_तैयार #पाकिस्तान_डरा
- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news