जनसुनवाई कार्यक्रम में 134 आवेदन प्राप्त
श्योपुर, 21 अप्रैल 2025
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
जनसुनवाई के दौरान कुल 134 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई महत्वपूर्ण मामलों पर तुरंत कार्यवाही की गई।
आरबीएसके योजना के तहत उपचार के निर्देश
जनसुनवाई में प्रस्तुत एक आवेदन पर कार्रवाई करते हुए सीईओ श्री गुर्जर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 4 माह के बालक रितिक, निवासी हांसिलपुर, का कटे होंठ का उपचार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत निःशुल्क किया जाए। बालक के पिता श्री बृजमोहन सुमन ने अवगत कराया कि यह जन्मजात समस्या है।
स्पॉन्सरशिप योजना से 4 बच्चों को लाभ
महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए गए कि श्रीमती सुनीता नामदेव (सेसईपुरा) एवं श्रीमती नटीबाई बैरवा (चकदौलापुरा) के बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत पढ़ाई और भरण-पोषण हेतु सहायता दी जाए। दोनों महिलाओं ने पति की मृत्यु के बाद उत्पन्न आर्थिक संकट को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया था। योजना के अंतर्गत दोनों के दो-दो बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा।
बुजुर्गों और दिव्यांगों को राहत
जनसुनवाई के दौरान सीईओ द्वारा श्रीमती मीरा बाई बंजारा, निवासी बंधाली को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया। उन्हें अगले माह से ₹600 प्रतिमाह की पेंशन प्राप्त होगी।
इसी तरह श्रीमती विंतोष मीणा, ग्राम श्रीजी की गांवड़ी, को कल्याणी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए गए।
वहीं, दिव्यांग बालक दीपक बाथम, निवासी भोई मोहल्ला श्योपुर, के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट तत्काल तैयार कर दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ उपलब्ध कराने की कार्यवाही भी की गई।