Thursday, April 24, 2025

गोसंरक्षण के समर्थन में पूर्व विधायक संतोष जोशी की पदयात्रा, सीएम डॉ. मोहन यादव को 27 अप्रैल को करेंगे सम्मानित

Spread the love

नलखेड़ा/भोपाल।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गोसंरक्षण को लेकर की गई ऐतिहासिक घोषणा — जिसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा 10 गोवंश के पालन पर प्रति गोवंश 40 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है — के प्रति आभार प्रकट करने हेतु क्षेत्र के पूर्व विधायक संतोष जोशी ने भोपाल तक की पदयात्रा आरंभ की है।

जोशी ने सोमवार सुबह मां बगलामुखी के मंदिर में आशीर्वाद लेकर एवं सूर्यमुखी बालवीर हनुमान की पूजा-अर्चना के साथ इस पदयात्रा का शुभारंभ किया। पहले दिन पदयात्रा नलखेड़ा से छापीहेड़ा तक पहुंची, जहां रास्ते भर गोभक्तों ने जोशी का स्वागत किया और कई लोग उनके साथ यात्रा में भी शामिल हुए।

पूर्व विधायक जोशी ने इस अवसर पर कहा, “मुख्यमंत्री की यह घोषणा सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गोवंश के लिए वरदान साबित होगी। यदि गोवंश बचेगा तो मानव जीवन और धरती दोनों का संरक्षण संभव होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि वे 27 अप्रैल को भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सार्वजनिक रूप से अभिनंदन करेंगे।

जोशी वर्षों से गोसंरक्षण के कार्यों में सक्रिय रहे हैं और यह पदयात्रा उनके इसी समर्पण का एक प्रतीक बन गई है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news