Sunday, April 20, 2025

ड्यूटी से अनुपस्थित 8 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कलेक्टर ने तीन दिवस में मांगा जवाब

Spread the love

कलेक्टर ने तीन दिवस में मांगा जवाब

श्योपुर, 18 अप्रैल 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने अभिलेखागार में जमा प्रकरणों को सूचीबद्ध करने हेतु लगाए गए कर्मचारियों की ड्यूटी से अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया है। ड्यूटी पर बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले 8 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों के नाम इस प्रकार हैं:

 नवल किशोर, सहायक प्रबंधक, उद्योग एवं व्यापार केन्द्र

 रघुवीर गुप्ता, शिक्षक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय

 इदरिश कुरैशी, शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय बर्धा का सहराना

 श्रीनिवास शाक्य, शिक्षक, शासकीय माध्यमिक विद्यालय पानडी

 उदय कुमार गुप्ता, शिक्षक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय भीखापुर

 संजय शाक्य, शिक्षक, शासकीय श्री हजारेश्वर विद्यालय

 महेन्द्र कम्बोज, सहायक ग्रेड-3, कौशल विकास विभाग

 मंयक शर्मा, सहायक ग्रेड-3, सामाजिक न्याय विभाग

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि ड्यूटी से अनुपस्थित रहना शासन के कार्यों में बाधा उत्पन्न करता है और भविष्य में ऐसी स्थिति दोहराने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news