श्योपुर, 15 अप्रैल 2025
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना अंतर्गत श्योपुर जिले में वर्ष 2025-26 के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलनों की श्रृंखला शुरू होने जा रही है। उप संचालक, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सुश्री शशिकिरण इक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 30 अप्रैल 2025 को जिले के सभी नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों में एक साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
इसके साथ ही योजना के अंतर्गत निम्न तिथियों को भी विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे:
-
12 मई 2025 (वैशाख पूर्णिमा / पीपल पूर्णिमा) –
जनपद पंचायत श्योपुर, कराहल, विजयपुर एवं नगरपालिका श्योपुर, नगरपरिषद बड़ौदा और विजयपुर में आयोजन। -
5 जून 2025 (गंगा दशहरा) –
उपरोक्त सभी निकायों में पुनः आयोजन। -
21 नवंबर 2025 –
जनपद पंचायत श्योपुर, नगरपालिका श्योपुर एवं नगरपरिषद बड़ौदा। -
22 नवंबर 2025 –
जनपद पंचायत कराहल। -
23 नवंबर 2025 –
जनपद पंचायत विजयपुर एवं नगरपरिषद विजयपुर।
पंजीयन की प्रक्रिया:
जो भी पात्र हितग्राही इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे अपनी सुविधा अनुसार तिथि का चयन कर संबंधित नगरीय निकाय या जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर विवाह हेतु पंजीयन करवा सकते हैं।
यह योजना समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सम्मानपूर्वक विवाह आयोजन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु संचालित की जाती है, जिसमें पात्र वर-वधु को शासन की ओर से आर्थिक सहायता, सामग्री एवं उपहार आदि प्रदान किए जाते हैं।