Thursday, April 17, 2025

संबल योजना में ईपीओ जारी, स्पोन्सरशिप योजना से चार बच्चों को मिलेगा लाभ

Spread the love

श्योपुर, 15 अप्रैल 2025

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष श्योपुर में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा आवेदकों की समस्याओं का समाधान करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

संबल योजना के तहत मिलेगी अनुग्रह राशि
ग्राम रीझेठा निवासी ज्ञान सिंह बंजारा को उनकी पत्नी स्व. श्रीमती कमला देवी की मृत्यु के पश्चात मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत की गई है। ईपीओ जारी कर दिया गया है और शीघ्र ही यह राशि उनके खाते में स्थानांतरित की जाएगी

जनसुनवाई के दौरान कुल 97 आवेदन प्राप्त हुए।

चार अनाथ बच्चों को मिलेगा स्पोन्सरशिप योजना का लाभ
ग्राम श्यामपुर निवासी स्व. हरिपाल मोगिया के चार बच्चों को मिशन वात्सल्य अंतर्गत स्पोन्सरशिप योजना में शामिल करने के निर्देश महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय को दिए गए। बच्चों की दादी श्रीमती गुड्डी मोगिया ने बताया कि माता-पिता दोनों बच्चों को छोड़ चुके हैं, जिससे भरण-पोषण में कठिनाई हो रही है। अब प्रत्येक बच्चे को चार हजार रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना हेतु पंजीयन के निर्देश
ग्राम मावदा निवासी रामकेश बैरवा की पुत्री के विवाह हेतु मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में पंजीयन के निर्देश दिए गए हैं। यह सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रैल को बायपास स्थित टीनशेड परिसर में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक लाभार्थी नगरपालिका श्योपुर एवं जनपद पंचायत कार्यालयों में पंजीयन करा सकते हैं।

आवास योजनाओं में किस्तों के समय पर वितरण के निर्देश
जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों की किस्त समय पर जारी करने के निर्देश संबंधित जनपद सीईओ को दिए गए। हितग्राहियों द्वारा कार्य अधूरा रहने की शिकायत की गई थी।

पेयजल संकट पर तत्परता
ग्राम कैमकाहार की आदिवासी बस्ती में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु नवीन हैंडपम्प की स्थापना के निर्देश पीएचई विभाग के ईई  शुभम अग्रवाल को दिए गए। निरीक्षण कर स्थाई समाधान सुनिश्चित करने को कहा गया।

इस जनसुनवाई में एसडीएम  बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news