Thursday, April 10, 2025

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला फहरायेगे राष्ट्रीय ध्वज परेड की फाइनल रिहर्सल आयोजित, एसपी ने किया अवलोकन

Spread the love

श्योपुर, 24 जनवरी 2025
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह वीर सावरकर स्टेडियम में आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला प्रातः 09 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, अपर कलेक्टर अतेन्द्र सिंह गुर्जर की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की फायनल रिहर्सल की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के आगमन से लेकर राष्ट्रीय ध्वज फहराने, परेड की सलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि की रिहर्सल की गई तथा मुख्य समारोह की तैयारियों एवं विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि मुख्य समारोह में प्रातः 09 बजे मुख्य अतिथि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला राष्ट्रीय ध्वज फहरायेगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सलामी एवं राष्ट्रधुन होगी तथा मध्यप्रदेश गान होगा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन होगा। तत्पश्चात् गणतंत्र दिवस परेड एवं मार्च पास्ट का आयोजन होगा। समारोह में विभिन्न विभागों की चलित झांकियों का प्रदर्शन भी होगा। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कारों का वितरण होगा। इस अवसर पर एडिशनल एसपी सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम मनोज गढवाल, सीएमओ नगरपालिका  राधेरमण यादव, तहसीलदार अर्जुन सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news