श्योपुर 17/1/2024
श्योपुर शहर में एक निजी होटल संचालक ने वाल्मीक समाज के युवकों को नहीं खिलवाया खाना जिसका वीडियो भी सामने आया है इस पूरे मामले में फरियादी ने पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की है और कार्यवाही की मांग की गई है यह पूरा मामला श्योपुर शहर के हाजी नॉनवेज होटल का हे 15 जनवरी की शाम विष्णु धूलिया और उसका एक ओर साथी खाना खाने के लिए हाजी नॉनवेज होटल पहुंचें थे जिनको होटल संचालक ने बैठकर खाना खाने की बजाय पेक करा कर ले जाने की नसीहत दे दी अब इस पूरे मामले में थाने पर आवेदन दे कर कार्यवाही की मांग की गई है
विष्णु धूलिया ने बताया कि प्रशासन मामले को संज्ञान में ले एवं जल्द कार्रवाई करे अन्यथा भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ‘कां’ उग्र आंदोलन करेगी