Friday, July 25, 2025

श्योपुर-शिवपुरी मार्ग शिवपुरी-पोहरी-कराहल-गोरस मार्ग परअब नही लगेगा टोल टैक्स

Spread the love

श्योपुर, 03 जनवरी 2025
श्योपुर-शिवपुरी मार्ग पर टोल प्लाजा का अनुबंध मध्यप्रदेश सडक विकास निगम भोपाल द्वारा निरस्त कर दिया गया है। अब इस सडक मार्ग पर टोल टैक्स नही लगेगा। एमपीआरडीसी के सहायक प्रबंधक सुनील पुआरे ने बताया कि शिवपुरी-पोहरी-कराहल-गोरस मार्ग स्टेट हाईवे-51ए के किलोमीटर 19 स्थित सिरसौद टोल प्लाजा एवं इसी मार्ग के किलोमीटर 71 पर स्थित कराहल टोल प्लाजा का मैसर्स आरएमएन टोल वेज प्रायवेट लिमिटेड हैदराबाद से मुख्य अभियंता बीओटी मध्यप्रदेश सडक विकास निगम द्वारा अनुबंध समाप्त किये जाने के क्रम में एमपीआरडीसी के अधिकारियों द्वारा टोला प्लाजा का संबंधित एजेंसी से हस्तानानतरण किया गया है

एवं उक्त टोल को बंद करने की कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त टोल प्लाजा पर कर्मिशियल वाहनों से टोल लिया जाता था, अब इस मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों से टोल नही लिया जायेगा।
कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा बताया गया कि गोरस-शिवपुरी मार्ग के नवीनीकरण का कार्य स्वीकृत है तथा निर्माण पूर्व की प्रक्रिया चल रही है, इसके अलावा उक्त मार्ग की मरम्मत कराये जाने का प्रस्ताव विभागीय अधिकारियों के माध्यम से शासन को भेजा गया है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news