Friday, January 10, 2025

गौ माता को राज्य माता का दर्जा हेतु सौंपे ज्ञापन 11हजार ज्ञापन के साथ झालावाड़ सचिवालय में पहुंचे

Spread the love

दिनांक 2/1/2025 झालावाड़

11हजार ज्ञापन के साथ झालावाड़ सचिवालय में पहुंचे गो भक्त गौ माता को राज्य माता का दर्जा हेतु सौंपे ज्ञापन झालावाड़ मे एतिहासिक गौ हित में महारैली जहां इतिहास में पहली बार गौ भक्तो द्वारा मंशापूर्ण बालाजी मंदिर समिति से झालावाड़ गौ शाला संघ कि ओर से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन , बुधवार को गौ भक्तो कि महारैली गौ भक्त महिलाओं के साथ भी गौ भक्त माथे पर 11000 ज्ञापन सर पर रखकर सचिवालय हेतु रवाना हुए, गौ माता राज्य माता के नारे लगाते हुए चल रहे थे, करीब 3:00 बजे सचिवालय में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ को ज्ञापन सचिवालय के बाहर सौंपने लगे , जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा अंदर ऑफिस में चलने को कहा क्योंकि 11000 ज्ञापन पहली तारीख को गौ माता के निमित्त धार्मिक आयोजन के रूप में पहली बार ऐसे कार्य को देखने को झालावाड़ जिले के अंदर मिला है

समस्त जिले की गौ भक्त गौशालाओं के द्वारा विभिन्न, संत गण,गौ भक्त जन गौ रक्षा संगठन गौ भक्त महिलाओं सहित और सभी संस्थाएं जो सनातन धर्म और धार्मिक सभी मौजूद रहे,सर पर लेकर चल रहे थे, जहां सचिवालय में ओफिस में 11000 ज्ञापन दिए गए, अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता महेश भाई तेहरिया ने बताया कि जिला झालावाड़ गौशाला संघ अध्यक्ष शैलेंद्र यादव द्वारा सभी ज्ञापन पर हस्ताक्षर से लेकर गौ माता को लेकर बहुत उत्साहित है,गौ हत्या बंद हो,गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करें सरकार भारत तथा राजस्थान प्रदेश सरकार राज्य माता का दर्जा दे, शैलेन्द्र यादव ने बताया कि जिस धर्म संस्कृति सभ्यता को लेकर महेश भाई तेहरिया द्वारा लगातार अनेक गौ क्रांति कथा वाचन के साथ गौ भक्तो को सभी वर्गों को जोड़ा जा रहा है, माता बहन बेटियां भी जागरुक हो रही है, लम्बे समय इस पूरे कार्य में सहयोग रहा है, गौ भक्तों मांग रखी जिस प्रकार महाराष्ट्र सरकार द्वारा गौ को राज्य माता का दर्जा दिया गया है,उसी प्रकार गौ माता को राज्य माता घोषित करें सरकार गौ मां सदैव पुज्य है हर धर्म ग्रंथों में वर्णित है जो सनातन धर्म का प्राण है हिंदू समाज कि भावनाओं को ठेस पहुंच रही है,हर दिन लाखों गौ-हत्या से धरती मां तक दुःखी हो रही है, मानवता के लिए जो कलंक है, करोड़ों हिंदू है उनका सम्मान हो जन जन कि भावनाओं को का सम्मान हो गौ हत्या बंद करो सरकार महेश भाई तेहरिया प्रदेश प्रवक्ता द्वारा बताया गया है, कि संपूर्ण मानवता से प्रकृति सभी के लिए गौ माता बहुत महत्वपूर्ण है

प्रभु श्री राम और श्री कृष्ण द्वारा धरती पर गौ माता के लिए अवतार लिए गए हैं और उनके दूध का सेवन किया है, उसके अंदर 33 कोटी देवी देवता विराजमान है, गौ माता सम्पूर्ण सनातन धर्म का पहला स्तंभ है,ओर कन्या दुसरा आज दोनों कि हर राज्य में हत्या हो रही है, दुर्भाग्यपूर्ण है गौ माता प्रकृति में समस्त जीवों कि मां है,सुर्य साक्षी है, सीधी किरणों से दुध कृषि से लेकर देशी दवा और अनेक बीमारियों में गोमूत्र और गोबर, जैविक खाद विभिन्न प्रकार के पदार्थ उत्पादन और अनेक सारी औषधियां दैविक गुण होने के कारण, समस्त धर्म में गौ माता को पूजनीय बताया है लेकिन इसके बावजूद भी भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां हर चीज की शुरुआत नदी और गौ माता से होती है

लेकिन दुर्भाग्य वर्ष गौ माता को पशु की श्रेणी में जो रखा गया है उसके कारण निर्दयतापूर्वक उनके साथ व्यवहार हो रहा है और लाखों गौ माता का कत्ल विभिन्न भारत के राज्य और पड़ोसी राज्य में तस्करी के माध्यम से और पड़ोसी देशों में हो रहा है ,जो भारत से हो रही है, और एक गो हत्या हो ,भारतीय संस्कृति का एक भी गाय का रक्त गिरना दुर्भाग्य है, और कत्ल खाने खाने चलाए जा रहे हैं, भारत सरकार से बंद करने की मांग कि राजस्थान प्रदेश से गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही तमाम व्यवस्था के साथ राज्य माता का दर्जा देने की मांग की गई, इस मौके पर सभी गौ भक धार्मिक संगठन, सामाजिक संगठन सहित श्री कृष्ण गौशाला समिति झालावाड़, मंशापूर्ण बालाजी समिति, अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान,श्री राधारमण सेवा समिति , गौ सेवा समिति झालरापाटन समस्त महिला मंडल उपस्थित रहे अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पंवार मनोहरथाना तथा अन्य जगहों से अनेक गौ भक्तो के साथ पहुंचे

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news