Thursday, April 10, 2025

श्योपुरः चंबल अभयारण्य रेंज के अधीक्षक का हुआ वीडियो वायरल घाटों से आए सात लाख जब मेरे बचेगा डेढ़ लाख

Spread the love

श्योपुर दिनांक 30/12/24

चंबल के घाटों से 7 लाख की वसूली आएगी, तभी मुझे डेढ़ लाख बचेगा

राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य रेंज के अधीक्षक योगेंद्र सिंह पारदे के रेत माफिया और विभाग के अधीनस्थ कर्मचारियों से रिश्वत के लेन-देन के दो वीडियो वायरल हुए हैं। वीडियो में अधीक्षक अपने अधीनस्थ वनकर्मी से कह रहे हैं कि जिले में रेत के सारे घाटों से 7 लाख रुपए आना चाहिए, तब मेरे पास डेढ़ लाख बचेगा। इसमें से सीसीएफ, डीएफओ और रेंजर सबको जाएगा, तब काम चलेगा

वहीं दूसरे वीडियो में कह रहे हैं कि मैनेजमेंट है, 10 लोगों को बंटेगा, तभी मैं सक्सेस हो पाऊंगा। पैसे अकेले रखकर मैं सक्सेस नहीं हो पाऊंगा। न मैं बचूंगा न तुमको बचा पाऊंगा। हालांकि क्राइम नेशनल न्यूज इन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन जो बात वीडियो में बोली जा रही है वह तो यही बयां करती है साफ बोल रहे हैं कि घाट से रेत निकलेगा तो गड्ढे भरने पड़ेंगे अभी में कर रहा हूं आगे तुम संभालो

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news