अवैध मेले हाट बाजार में निगरानी दस्ता तैयार हो
किसानों द्वारा बेदखल गौवंश पर सख्त कार्रवाई कि मांग
अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ महारास्ट्र प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान द्वारा प्रदेश सरकार से अजमेर संभाग में लगातार बढ़ता जा रहा, गौतश्करी का दायरा जहां नंदी कि प्रचंड मात्रा में हो रही गौतश्करी वही राजस्थान सरकार द्वारा गौ-हत्या पर ठोस निर्णय नहीं लिया है,तथा मनमानी व्याख्या करते हुए कहा गौ-हत्या पर मुकदमा दर्ज है वह वापस होगा जिस पर नाराजगी जताई है,इस कानून का विरोध किया जायेगा, दुसरी तरफ से किसानों द्वारा बेदखल गौवंश पर सख्त कार्रवाई कि मांग कि जो कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, वाहनों के परिचालन पर कानून लागू हो,ग्रह मंत्रालय मंत्री राज्य मंत्री नियम लागू हो जहां वाहन मालिक कि गौतश्करी कि अनुसंधान हो, अवैध मेले हाट बाजार में निगरानी दस्ता तैयार हो, प्रदेश में राजसाद गौवंश वाहनों को किया जाये,प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पंवार द्वारा कि गई पुलिस प्रशासन डीजीपी साहब संख्त कार्यवाही हेतु पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा बहुमूल्य गोवंश को संरक्षित हेतु शासन प्रशासन सरकार अभ्यारण निर्माण नंदी शाला निर्माण कार्य प्रारंभ करें , किसान भाइयों को इसका फायदा बताया जाये, जैविक खेती देशी गौमाता देशी खाद तथा गौमुत्र खरीदी कर क़दम उठाए सरकार
आज अजमेर जिले के गौ रक्षक संगठन अध्यक्ष प्रदीप व्यास ने बताया कि बाघसुरी व आसपास के क्षेत्रों से हो रही गोवंशो की तस्करी गांव वालों का कहना है, कि खेतों को नुक़सान पहुंचाने पर कुछ ग्रामीण द्वारा गोवंशो को गांव से तस्करी करवाईं जा रही है । ग्रामीणो से पूछने पर कहते हैं ,गौ रक्षक संगठनों से कि तुम होते कौन है ,इस बारे में जानकारी लेने वाला अतः भारतीय जनता पार्टी सरकार भजनलाल गौतश्करी पर अंकुश लगाने कि मांग कि गईं ,गौ वंश संरक्षण करें सरकार अन्यथा बड़ा आन्दोलन किया जाएगा