Wednesday, December 18, 2024

एमएसपी गारंटी कानून लागू किया जाए ,बासमती धान 4500 के भाव में बिके ,जगजीत सिंह ढल्लेवाल का आमरण अनशन खत्म करवाया जायें, किसानों की मांगे माने सरकार

Spread the love

श्योपुर -दिनांक 13/12/2024

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) गारंटी कानून बनाने एंव बासमती धान का भाव 4500 रुपए प्रति क्विंटल करने एवं किसान नेता जगजीत सिंह ढल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में शुक्रवार को किसानों ने हजारेश्वर पार्क से कलेक्ट्रेट तक मोटरसाइकिलो से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर कलेक्ट्रेट श्योपुर पर विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम डिप्टी कलेक्टर वाईएस एस राजपूत को ज्ञापन दिया । किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने जानकारी देते हुए बताया कि देश भर में किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) गारंटी कानून बनाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं

पंजाब – हरियाणा की खनौरी सीमा पर किसान नेता जगजीत सिंह ढल्लेवाल जी पिछले 18 दिन से आमरण अनशन कर रहे है जिसके कारण उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है इसीलिए किसान वर्ग के हित को दृष्टिगत रखते हुए पूरे देश के किसानों के लिए सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी कानून बनाया जाए और डॉ. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार फसलों के भाव तय किया जाये । बासमती धान जो की विगत वर्षों में 4000 से 5000 हजार प्रति क्विंटल की दर से बिक चुका है परंतु वर्तमान में धान लगभग 3000 हजार प्रति क्विंटल के भाव पर बिक रहा है । धान के गिरते भाव के कारण किसानों की धान की फसल की लागत भी नहीं निकल पा रही है जिससे किसानों की कमर टूट गई है धान के कम भाव के कारण किसान आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं

किसानों को बचाने के लिए बासमती धान का कम से कम 4500 रूपए प्रति क्विंटल का भाव सुनिश्चित करने का प्रबंध करें अन्यथा धान का किसान गिरते भाव के कारण बर्बाद होने के कगार पर है। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला, रामचरण जैनी, मूलचंद ढोटी, सरपंच रणजीत काटोदी, सरपंच रामवतार जाटखेड़ा, सरपंच धर्मराज मीणा,धर्मेन्द्र चंद्रपुरा, रामभरत रामगांवड़ी, जसवंत सिंह बछेरी, महावीर बड़ौदा,रमेश रिगनी, रामराम पच्चीपुरा, हरिमोहन गोहेड़ा, छात्र नेता अभिषेक मीणा कलोनी,अनिल मीणा, हेमराज नागदा, महेश माताजी खेड़ली, धर्मसिंह भसुन्दर, गिर्राज भसुन्दर, राकेश बगवाड़ा, बलराम, जसवंत चोपना, विष्णु, धनराज जारेला रामसिंह मठेपुरा, विराट , गिर्राज प्रजापति, सत्यनारायण सुमन, रामभरत कलोनी, राजवीर, लोकेन्द्र बांडीखेडा, भेरूलाल ननावद, ओम, श्याम सिंह मीणा, बलराम, महावीर, रामसेवक, रामनरेश मीणा, मांगीलाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के उपस्थित रहे

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news