दिनांक 28/11/2024
चाइल्ड हेल्प कोर्ट का उद्घाटन आज जिला सत्र न्यायालय परिसर में हुआ इसके साथ ही एक दर्जन भर शहरों में भी उद्घाटन हुए जिसका लाइव प्रसारण जबलपुर से किया गया
प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश आर के गुप्त कलेक्टर राकेश कुमार कन्याल अपर सत्र न्यायाधीश खरादी अध्यक्ष अभिभाषक संघ ललित मुदगल प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय चौहान सीजेएम श्रीमती बबीता होरा शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट मैडम कोर, मैडम भट्ट, मैडम पुर्विराय बिधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल एमडी सोनी डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल माधव खान एवम् अभिभाषक गण और कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे