श्योपुर, 28 नवंबर 2024
सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत मध्यान्ह भोजन ग्रहण करने वाले छात्रों की उपस्थिति एप, मैसेज के माध्यम से दर्ज नही किये जाने के चलते शाला प्रभारियो को नोटिस जारी किये गये है।
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत मध्यान्ह भोजन ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति एप के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज किया जाना है। इस संबंध में शाला प्रभारियों को निर्देश जारी किये जा चुके है, लेकिन कुछ शाला प्रभारियों द्वारा प्रतिदिन एप अथवा मैसेज के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नही की जा रही है। गत 25 नवंबर को भी कुछ शाला प्रभारियों द्वारा उपस्थिति दर्ज नही की गई जिसमें विजयपुर विकासखण्ड के 83, श्योपुर विकासखण्ड के 88 एवं कराहल विकासखण्ड के 08 शाला प्रभारी शामिल है। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है।
BREAKING NEWS