श्योपुर, 26 नवंबर 2024
उप निर्वाचन- 2024 वाले विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 का प्रारूप प्रकाशन 27 नवंबर को किया जायेगा।
संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज गढवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र विजयपुर के 326 मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा एवं मतदाता सूची का वाचन किया जायेगा। मतदाता अपने नाम मतदाता सूची में देख सकते है। ऐसे मतदाता जिनके नाम अभी तक मतदाता सूची में नही जुड पाये है या जिनकी आयु 1 जनवरी 2025 को वर्ष होने वाली है, वे भी अपना नाम बीएलओ के माध्यम से फार्म-6 भरकर जुडवा सकेगे। विधानसभा के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 27 नवंबर से 12 दिसंबर तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर मतदाता यह सुनिश्चित कर सकते है कि मतदाता का नाम सूची में है या नही, यदि है तो इसमें कोई गलती तो नही है, गलती होने पर संशोधन हेतु फार्म-8 भर सकते है। इसके अतिरिक्त नये वोटरकार्ड के लिए फार्म-6 भरकर उसमें अपना पता आयु संबंधी दस्तावेज संलग्न कर बीएलओ को जमा किये जा सकते है, स्पीड पोस्ट के माध्यम से नवीन परिचय पत्र मतदाता को प्राप्त होंगे। ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है अथवा कही अन्य जगह चले गये है, उनके नाम बीएलओ नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही करेंगे। मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने नाम जुडवाने, संशोधन कराने, हटाने संबंधी कार्यवाही कर सकते है। जो मतदाता ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वे अपने आवेदन https://voters.eci.gov.in/, https://voterportal.eci.gov.in एवं वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से कर सकते है।
BREAKING NEWS