Sunday, December 22, 2024

विजयपुर से विधानसभा का उपचुनाव हार चुके रामनिवास रावत का कहना है कि चुनावी परिस्थितियों में हार जीत तो होती रहती है

Spread the love

दिनांक 24/11/2024

कैबिनेट मंत्री रहते हुए विजयपुर से विधानसभा का उपचुनाव हार चुके रामनिवास रावत का कहना है कि चुनावी परिस्थितियों में हार जीत तो होती रहती है लेकिन मैं जनता के दुख दर्द में हमेशा खड़ा रहूंगा और सरकार के विकास के संकल्प को पूरा करने का प्रयास करूंगा. चुनाव न जीत पाने पर रामनिवास रावत ने कहा कि जनता ने मुझे बहुत वोट दिया है और उसके लिए मैं जनता का धन्यवाद करता हूं

 लेकिन कुछ लोग मुझे स्वीकार नहीं कर पाए और उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. ऐसे लोगों ने मूल बीजेपी के लोगों को भ्रमित किया. रामनिवास रावत ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का धन्यवाद दिया है और कहा है कि मुझे मंत्री बनाकर उन्होंने श्योपुर विजयपुर में विकास का जो संकल्प लिया है उसे मैं पूरा कराने का हर संभव प्रयास करूंगा. रामनिवास रावत का कहना है की पढ़ाई के बाद में शासकीय सेवा में भी जा सकता था लेकिन मैंने जनता की सेवा का ही संकल्प लिया है जिसे मैं जीवन पर्यंत करता रहूंगा. आपको बता दे की चुनाव हारने के बाद रामनिवास रावत ने तुरंत अपने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दिया है और अब उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि वे अपने क्षेत्र में सरकार के विकास के एजेंडे पर काम करते रहेंगे

भितरघात पर रावत का झलका दर्द
रामनिवास रावत ने इसके साथ साथ एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया. उनका कहना था कि आदिवासी वोटर के अलावा एक बड़ा फैक्टर उनके BJP में जाने से भी बना. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि, लोगों को यह लगा कि जब रावत कांग्रेस में थे तो कांग्रेस के किसी अन्य व्यक्ति को क्षेत्र की राजनीति में पनपने नहीं दिया और अब जब BJP में आए हैं तो शायद यहां भी किसी को पनपने नहीं देंगे. ऐसे में लोगों ने अपने भविष्य की चिंता करते हुए भीतरघात किया हालांकि आपको बता दें कि अब तक रामनिवास रावत के इस्तीफे को स्वीकार करने के संबंध में सरकार की ओर से किसी तरह का कोई अपडेट नहीं दिया गया है

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news