Thursday, December 19, 2024

विधानसभा निर्वाचन के परिणाम घोषित विजयपुर से कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने मारी बाजी विधानसभा में पडे कुल 01 लाख 98 हजार 333 वोट 21 रांउड में पूरी हुई मतगणना

Spread the love

श्योपुर, 23 नवंबर 2024

विधानसभा उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत गत 13 नवंबर 2024 को हुए मतदान के उपरांत आज शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में मतगणना पूर्ण सुरक्षा एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। ईव्हीएम एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना के उपरांत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के परिणाम घोषित किये गये। घोषित परिणाम के अनुसार विजयपुर से कांग्रेस के अभ्यर्थी मुकेश मल्होत्रा निर्वाचित हुए। निर्वाचित अभ्यर्थी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौपा गया। सामान्य प्रेक्षक विजयपुर विधानसभा क्षेत्र संजीव गडकर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल की उपस्थिति में रिटर्निग आफिसर मनोज गढवाल द्वारा कांग्रेस के अभ्यर्थी मुकेश मल्होत्रा को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौपा गया। 
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से विजयी रहे कांग्रेस के अभ्यर्थी मुकेश मल्होत्रा को 1 लाख 469 वोट मिले, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के रामनिवास रावत को 93 हजार 105 वोट प्राप्त हुए। कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 7364 मतो से विजयी घोषित हुए। भारत आदिवासी पार्टी के नेतराम देवरिया को 1099, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की श्रीमती भारती पचौरी को 636, राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी की श्रीमती मंजू आदिवासी को 167, निर्दलीय अशोक आदिवासी को 345, निर्दलीय छोटेलाल सेमरिया को 356, निर्दलीय रमेश आदिवासी को 198, निर्दलीय रमेश सोलंकी को 211, निर्दलीय रामप्रसाद गोरछिया को 266 तथा निर्दलीय रामसिंह भईया को 379 वोट प्राप्त हुए। इसके साथ ही नोटा पर 1087 वोट पडे।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में ईव्हीएम से कुल 198073 वोट डाले गये, जिनमें नोटा पर 1087 वोट डाले गये। इसके अलावा पोस्टल बैलेट से 260 वोट डाले गये, जिसमें से 245 मत विधिमान्य पाये गये, 01 वोट नोटा पर डला तथा निरस्त मतपत्रो की संख्या 15 रही।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचयत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर भी उपस्थित थे। मतगणना के दौरान शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।

विधानसभा उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में नोटा सहित कुल 01 लाख 98 हजार 333 वोट पडे। ईव्हीएम के माध्यम से 01 लाख 98 हजार 73 वोट डाले गये, जबकि पोस्टल बैलेट के माध्यम से कुल 260 वोट डाले गये।
शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में संपन्न हुई मतगणना में 21 राउंड हुए, अंतिम 21वे राउंड में विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 07 मतदान केन्द्रो की गणना के साथ मतगणना संपन्न हुई। ईव्हीएम की गणना के लिए 16 गणना टेबिल लगाई, जबकि पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 02 तथा ईटीपीबीएस मतो की गणना के लिए 1 टेबिल लगाकर मतो की गणना की गई। मतगणना प्रातः 08 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना के साथ शुरू हुई, इसके आधे घंटे उपरांत ईव्हीएम में डाले गये मतो की गणना का कार्य प्रारंभ हुआ। निर्विघ्न रूप से मतगणना संपन्न कराने को लेकर शासकीय पॉलीटेक्निल कॉलेज श्योपुर में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। इसके साथ ही सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में डाले गये पोस्टल बैलेट मतो की कुल संख्या 260 में से 245 मत विधिमान्य पाये गये, जिसमें से कांग्रेस के अभ्यर्थी  मुकेश मल्होत्रा को 87, भाजपा के अभ्यर्थी  रामनिवास रावत को 151, भारत आदिवासी पार्टी के  नेतराम देवरिया को शून्य, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की श्रीमती भारती पचौरी को 02, राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी की श्रीमती मंजू आदिवासी को 01, निर्दलीय अशोक आदिवासी को शून्य, निर्दलीय  छोटेलाल सेमरिया को शून्य, निर्दलीय रमेश आदिवासी को 03, निर्दलीय रमेश सोलंकी को शून्य, निर्दलीय  रामप्रसाद गोरछिया को शून्य तथा निर्दलीय रामसिंह भईया को शून्य वोट प्राप्त हुए। इसके साथ ही नोटा पर 01 वोट डाला गया। 15 मतपत्र अविधिमान्य होने से निरस्त किये गये।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news