श्योपुर, 21 नवंबर 2024
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्देश दिये कि मिलावट करने वालों पर कडी कार्यवाही की जायें। उन्होने कहा कि खाद्य पदार्थो की नियमित रूप से शुद्धता की जांच की जायें तथा मिलावट और मिथ्याछाप पाये जाने पर कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। उन्होने कहा कि फूड सेफ्टी विभाग तथा खाद्य विभाग एवं पुलिस मिलकर अभियान चलायेगे तथा प्रतिदिन सेम्पल लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिले में चलित प्रयोगशाला की उपलब्धता के लिए उनके माध्यम से वरिष्ठ कार्यालय को पत्र भेजा जायें।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नकली बीज बेचने वाले विक्रेताओं पर कडी कार्यवाही की जायें। उन्होने कहा कि नियमित रूप से उर्वरक एवं बीज के सेम्पल लिये जायें। उन्होने कराहल एवं वीरपुर में स्थित बस स्टैण्ड से बसों का संचालन किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दियें।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत तथा फूड सेफ्टी आफिसर श्री धर्मेन्द्र जैन ने जानकारी दी कि अप्रैल 2024 से नवंबर तक 107 लीगल सेम्पल लिये गये है तथा 230 सर्विलेंस नमूने भी लिये गये।
टोल फ्री नंबर पर दे खाद्य पदार्थो में मिलावट की जानकारी
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने आम लोगों से अपील की है कि विभिन्न खाद्य पदार्थो में मिलावट की खाद्य सुरक्षा विभाग के सूचना टोल फ्री नंबर पर दी जा सकती है। सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत ने बताया कि टोल फ्री नंबर 1800112100 पर मिलावटी खाद्य पदार्थो अथवा मिथ्याछाप खाद्य पदार्थो के संबंध में किसी भी नागरिक द्वारा सूचना दी जा सकती है।
बैठक में अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम मनोज गढवाल, कराहल बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर, अभिषेक मिश्रा, सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत, महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजी राम मीणा, उप संचालक कृषि जीके पचौरिया, जिला विपणन अधिकारी सतेन्द्र सिंह तोमर, मंडी सचिव एसडी गुप्ता, सीएमओ राधेरमन यादव आदि अधिकारी उपस्थित थे।