Monday, December 23, 2024

नाम वापसी के बाद विजयपुर में अब 11 प्रत्याशी एक अभ्यर्थी ने लिया नाम वापस चुनाव चिन्ह आवंटित

Spread the love

श्योपुर, 30 /10/ 2024
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित उप निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में आज नाम वापसी के बाद 11 प्रत्याशी शेष रहे है। विजयपुर से श्री बैजनाथ कुशवाह द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र वापस लिया गया है।

चुनाव  चिन्ह आवंटित

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित उप निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में आज नाम वापसी के बाद 11 प्रत्याशी शेष रहे है, जिन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में  मुकेश मल्होत्रा कांग्रेस को हाथ,  रामनिवास रावत भारतीय जनता पार्टी को कमल,  नेतराम देवरिया सहरिया भारत आदिवासी पार्टी को ऑटो-रिक्शा, श्रीमती भारती पचौरी आजाद समाज पार्टी (काशीराम) को केतली, श्रीमती मंजू आदिवासी राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी को रूम कूलर,  अशोक आदिवासी निर्दलीय को फलो से युक्त टोकरी,  छोटेलाल सेमरिया निर्दलीय को कांच का गिलास,  रमेश आदिवासी निर्दलीय को बाल्टी,  रमेश सोलंकी निर्दलीय को कैमरा,  रामप्रसाद गोरछिया निर्दलीय को एयरकंडीशनर,  राम सिंह भईया निर्दलीय को अलमारी चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news