Sunday, December 22, 2024

मिट्टी के दीये खरीदे और लोगों को भी प्रेरित करें-कलेक्टर समय सीमा की बैठक आयोजित

Spread the love

श्योपुर, 29 अक्टूबर 2024
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों से अपील की कि हमारी सांस्कृतिक एवं पुरातन परम्पराओं के अनुरूप वोकल फॉर लोकल को बढावा देने के लिए दीपावली पर मिट्टी के दीये खरीदे तथा अन्य लोगों को भी मिट्टी दीये उपयोग करने के लिए प्रेरित करे।

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि दीपावली के अवसर पर मिट्टी के दीयों से अपने घरो और आंगन को रोशन करें, साथ ही वोकल फॉर लोकल के तहत माटी शिल्पकला के शिल्पियों के व्यवसाय को बढावा देने में अपनी सहभागिता निभायें। उन्होने अपील की कि अन्य लोगों को भी इसके लिए प्र्रेरित किया जायें, जिससे परम्परागत व्यवसाय सुदृढ हो सकें। उन्होने कहा कि उनके द्वारा गत रविवार को बाजार में जाकर मिट्टी के दीपक खरीदे गये है, अधिकारी भी दीये खरीदे और अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डाले, जिससे लोगों भी प्रेरित हों।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने निर्देश दिये कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 01 नवंबर के अवसर पर 31 अक्टूबर से 02 नवंबर तक सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाये तथा स्वच्छता, सजावट, रंगोली आदि के कार्यक्रम आयोजित किये जाये। नगरपालिका द्वारा शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए स्वच्छता रैली का आयोजन किया जाये।
निर्वाचन कार्यो की समीक्षा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  किशोर कुमार कन्याल द्वारा बैठक के दौरान निर्वाचन संबंधी कार्यो की समीक्षा की गई, उन्होने निर्देश दिये सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतो का निराकरण आयोग के निर्देशानुसार 100 मिनिट में किया जाये तथा प्रतिदिन जानकारी भेजी जाये, इसी प्रकार एमसीएमसी आदि की जानकारी भी निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन भेजी जाये। उन्होने कहा कि नाम वापसी के पश्चात् ईव्हीएम मशीनों की कमिशनिंग के लिए मतपत्र मुद्रण का कार्य सर्तकता के साथ कराया जाये। उन्होने कहा कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोग के निर्देशानुसार 85 प्लस तथा दिव्यांग मतदाताओं के भरे गये 12डी फार्म के आधार पर होम वोटिंग की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये।

बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम  मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन,  वायएस तोमर, डीपीओ महिला बाल विकास  ओपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  लालजीराम मीणा, सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news