Sunday, December 22, 2024

भूमि की खरीदी बिक्री को आसान एवं पारदर्शी बनाने के लिए संपदा 2.0 के माध्यम से जिले का पहला दस्तावेज हुआ पंजीकृत

Spread the love

श्योपुर, 28 अक्टूबर 2024
भूमि की खरीदी बिक्री को आसान एवं पारदर्शी बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गत 10 अक्टूबर को शुरू किये गये संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर के माध्यम से जिले में पहला दस्तावेज पंजीकृत किया गया।
कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा संपदा 2.0 के माध्यम से पंजीकृत पावर ऑफ अर्टोनी का दस्तावेज  प्रिंस गुप्ता को सौपा गया। इस अवसर पर उप पंजीयक  रामकुवार डाबरिया तथा उप पंजीयक कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

उप पंजीयक  रामकुवार डाबरिया ने बताया कि संपदा 2.0 के माध्यम से अगर कोई पक्षकार रजिस्ट्री कार्यालय तक नहीं आ सकता है वह अपने घर बैठे आईडी बनाकर रजिस्ट्री करा सकते हैं। संपदा-2.0 उन्नत तकनीक पर आधारित सॉफ्टवेयर है। इसमें राजस्व वित्त विभाग और नगरीय प्रशासन के साथ जीएसटी और युनिक आईडी आधार से भी इंटीग्रेटेड किया गया है। जमीन की कलेक्टर गाइडलाइन दर ऐप में लोकेशन के माध्यम से मालूम हो सकेगी। सॉफ्टवेयर से संपत्ति की जीआईसी मैपिंग होगी, बायोमैट्रिक पहचान और दस्तावेजों की फॉर्मेटिंग भी होगी। दस्तावेजों के पंजीयन के लिए व्यक्तिगत मौजूदगी की जरूरत नहीं होगी। घर बैठे ही दस्तावेज सत्यापन और पंजीकरण हो सकेगा। दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी व्हाट्सएप और ईमेल से आवेदक को प्राप्त होगी।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news