Monday, December 23, 2024

नामांकन फार्मो की जांच का कार्य पूर्ण 12 अभ्यर्थियों के नामांकन विधि मान्य पाये गये

Spread the love

श्योपुर, 28 /10/ 2024
निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार आज विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन फार्मो की संवीक्षा का कार्य पूर्ण होने के बाद 12 अभ्यर्थियों के नामांकन विधि मान्य पाये गये। नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर नियत है।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में  मुकेश मल्होत्रा कांग्रेस,  रामनिवास रावत भारतीय जनता पार्टी,  नेतराम देवरिया सहरिया भारत आदिवासी पार्टी, श्रीमती भारती पचौरी आजाद समाज पार्टी (काशीराम), श्रीमती मंजू आदिवासी राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी,  अशोक आदिवासी निर्दलीय,  छोटेलाल सेमरिया, निर्दलीय,  बैजनाथ कुशवाह निर्दलीय,  रमेश आदिवासी निर्दलीय,  रमेश सोलंकी निर्दलीय,  रामप्रसाद गोरछिया निर्दलीय,  राम सिंह भईया निर्दलीय के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्यतः पाये गये है।
03 अभ्यर्थी के नामांकन निरस्त
नामांकन फार्मो की जांच के दौरान विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से 03 अभ्यर्थी के नामांकन अविधि मान्य पाये जाने पर निरस्त किये गये है, जिन अभ्यर्थियों के नामांकन निरस्त हुए है, उनमें  पुष्पराज जारोलिया निर्दलीय,  राहुल आदिवासी निर्दलीय,  अवधेश सिंह जादौन निर्दलीय शामिल है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news