Sunday, December 22, 2024

मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 52 मरीजों का परीक्षण कर 26 को दिया उपचार डॉ. गायत्री मित्तल ने मानसिक तनाव से दूर कैसे रहे का दिया परामर्श

Spread the love

श्योपुर, 21 /10 2024
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर 2024 के परिपेक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडौदा पर मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आए 52 मरीज जो मानसिक तनाव से गुजर रहे थे, उनका मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. गायत्री मित्तल, चिकित्सक डॉ. अनिल बाथम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 26 मरीज मानसिक रोग से पीडित थे, उन्हें मेडीसिन देकर उपचारित किया गया तथा मेंटल हेल्थ को कैैसे तनाव मुक्त किया जाता है के संबंध में उचित परामर्श दिया गया। मानसिक तनाव से कैसे दूर रहें उससे संबंधित पेम्लेपलेट वितरण किया गया।
इस अवसर पर समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जाने है, इसी क्रम में 23 अक्टूबर 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराहल में, 25 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर में एवं 26 अक्टूबर को अगरा में तथा 6 नवम्बर को ढोढर में आयोजित किए जायेगे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news