श्योपुर, 04 अक्टूबर 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा विद्यालयो में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के क्रम में स्कूलो में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति के संबंध में निर्देश जारी किए गए है
जारी आदेश के अनुसार शिक्षकों को सुबह साढ़े दस बजे विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के सभी जनशिक्षक अपने जन शिक्षा केन्द्र अन्तर्गत प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों एवं संकुल प्राचार्य संकुल अन्तर्गत हाई स्कूल ,उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शाला प्रभारी, प्रधानाध्यापकों का पृथक वाट्सएप ग्रुप बनांएगे।
प्रत्येक दिन प्रातः 10.30 बजे शाला प्रभारी व प्रधानाध्यापक द्वारा शाला में उपस्थित स्टाफ का ग्रुप फोटो एवं उपस्थिति पंजी का फोटो उपरोक्त ग्रुप में शेयर किया जाएगा। इसी प्रकार अपरान्ह 4.30 बजे पुनः ग्रुप फोटो शेयर किया जाएगा उपर्युक्त फोटो उसी दिन के हो, यह सुनिश्चित करने के लिये फोटो में शाला प्रभारी / प्रधानाध्यापक अपने हाथ में तिथि एवं समय अंकित किया हुआ, ए-4 साइज पेपर डिसप्ले करेंगे।
समस्त जनशिक्षकगण एवं संकुल प्राचार्य अपने जनशिक्षा केन्द्र व संकुल की शालाओं में उपरोक्त व्यवस्था के पालन हेतु व्यक्तिशः उत्तरदायी होंगे। जिन शाला प्रभारियों द्वारा 11:00 बजे तक ग्रुप में स्टाफ फोटो एवं उपस्थिति पंजी शेयर नहीं की जाएगी। उनकी जानकारी जनशिक्षक / संकुल प्राचार्य संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी/ खण्ड स्त्रोत समन्वयक को वाट्सएप के माध्यम से देंगे, जो कि संबंधित शाला प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी को अग्रेषित करेंगे।
ब्लॉक तथा जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी (जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, जिला परियोजना समन्वयक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक इत्यादि) सप्ताह में 03 दिवस कुछ शालाओं में रैण्डमली किसी भी समय (विशेषकर 12 से 03 बजे के मध्य ) भौतिक निरीक्षण कर सत्यापन करेंगे।
BREAKING NEWS