श्योपुर, 30 सितंबर 2024
सेवा स्वछता पखवाड़े के अंतर्गत शासकीय श्री हजारेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर मे स्वच्छता पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमे श्योपुर जिले के स्वछता अभियान के ब्रांड एंबेसडर जय सिंह जादौन ने प्रेरक उदबोधन के माध्यम से स्वच्छता के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होने मानव जीवन में स्वच्छता के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों को स्वयं, परिवार एवं समाज की स्वच्छता हेतु संकल्पित होना चाहिए। नगर पालिका के नोडल अधिकारी आदित्य चौहान ने प्रत्येक घर में कचरे को पृथक पृथक सूखा एवम गीला कचरा एकत्रित कर नगर पालिका के कचरा वाहन मे डालने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज पाराशर, प्रमोद सिकरवार, लाखन सिंह परमार, बुंदु खा, सुरेन्द्र सिंह जाट, सुश्री नताशा, हरिओम शर्मा, मनोज बत्रा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमोद सिकरवार द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
BREAKING NEWS