Monday, December 23, 2024

बुनियादी साक्षरता परीक्षा आज

Spread the love

श्योपुर, 21 /9/ 2024
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में दिये गये निर्देशानुसार सभी के लिए शिक्षा के तहत आज 22 सितंबर 2024 को जिले में बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से प्राप्त लक्ष्य अनुसार श्योपुर, विजयपुर एवं कराहल विकासखण्ड में 10-10 हजार असाक्षरो के लिए साक्षरता परीक्षा आयोजित की जायेगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा, कोई भी असाक्षर जिले में संचालित किसी भी शासकीय प्राथमिक अथवा माध्यमिक विद्यालय में अपना पंजीयन कराकर परीक्षा दे सकते है। सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयो को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। 22 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किसी भी समय में पहुंचकर बुनियादी साक्षरता परीक्षा दी जा सकती है। परीक्षा केन्द्रो के निरीक्षण के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
जिला जेल में भी होगी परीक्षा
जिला साक्षरता मिशन श्योपुर द्वारा आयोजित बुनियादी साक्षरता परीक्षा जिला जेल श्योपुर में भी आयोजित की जायेगी। जेलर श्री व्हीएस मौर्य ने बताया कि कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड के मार्गदर्शन में जिला जेल श्योपुर में नव भारत साक्षरता अभियान के तहत निरक्षर बंदियों को साक्षर बनाने का कार्य जेल शिक्षक श्री मुकेश पालिया द्वारा किया जा रहा है तथा 56 बंदियों को निरक्षर से साक्षर किया गया है। 22 सितंबर को आयोजित परीक्षा मंे जिला जेल के 30 बंदी जेल में बनाये गये परीक्षा केन्द्र में परीक्षा देंगे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news