दिनांक 21/9/2024
खण्डार राजस्थान दिनांक
सुनील चौधरी गोठडा वालों का जाट समाज के प्रति सेवा समर्पण भाव, और निष्ठा को देखते हुए राष्ट्रीय जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सरोहा के निर्देशानुसार जाट महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष नोपाराम दांतेल ने सुनील चौधरी गोठडा वालों को जाट महासभा के जिला युवा अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है
और संगठन के प्रति निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
सभी साथियों व बंधुओं ने बधाई देकर सुनील चौधरी का हौंसला बढ़ाया और हमेशा समाज के प्रति सजग प्रेम और ईमानदारी से भविष्य में कार्य करते रहें इसी कामनाएं की
आज जाट समाज से राष्ट्रीय जाट महासभा का सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर समाज का बहुत-बहुत धन्यवाद आपने जो जिम्मेदारी दी उसपे खरा उतरूँगा और जिम्मेदारीपूर्ण काम करूँगा
युवा ज़िला अध्यक्ष राष्ट्रीय जाट महासभा
( भारत )
सुनील चौधरी