श्योपुर, 06/9/2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड की अध्यक्षता में गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, तेजा दशमी, अंनत चतुदर्शी पर गणेश प्रतिमाओ के विसर्जन तथा ईद मिलाद उन नबी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से शांति समिति के सभी सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि भगवान गणेश जी की स्थापना के लिए लगाये जाने वाले पाण्डालो में ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग शासन द्वारा निर्धारित मानको के अनुरूप किया जायेगा तथा गाईडलाइन के अनुसार रात्रि 10 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग किया जायेगा। इसके साथ ही गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन पंडित घाट पर गणेश कुण्ड में प्रतिवर्ष की भांति किया जायेगा।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर विभिन्न मंदिरो स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जायेगी तथा अंनत चतुदर्शी तक गणेश पाण्डालो में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगे। इस दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। उन्होने कहा कि नगरपालिका के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाये। इसी प्रकार 12 सितंबर को रात्रि के समय तेजा जी की बिंदोरी वाले स्थान तथा 13 सिंतबर को तेजा जी मेले के दौरान हजारेश्वर मेला मैदान, गिर्राज घाट तथा सलापुरा पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं सुनिश्चित की जायें।
डोल ग्यारस का पर्व 14 सिंतबर को रहेगा तथा लगभग 45 विमान निकलेगे, इस दौरान जुलूस मार्ग पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम सुनिश्चित किये जायें। कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिये कि इसके पूर्व सभी विमान समितियों के प्रतिनिधियों की पृथक से बैठक आयोजित की जायें, बंजारा डैम जल विहार स्थल पर 6 व्यक्ति की अनमुति रहेगी, जिन्हें पास जारी किये जाये। बंजारा डैम पर सुरक्षा की दृष्टि से एसडीआरएफ टीम तैनात रहेंगी।
15 सितंबर को दाउदी बोहरा समाज तथा 16 सिंतबर को मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर जुलूस का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 17 सितंबर को अंनत चतुदर्शी के दौरान गणेश प्रतिमाओ के विसर्जन के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं संबंधित अधिकारी सुनिश्चित कर लें। उन्होने कहा कि डोल ग्यारस पर्व पर विभिन्न मंदिरो से निकलने वाले विमानो एवं ईद मिलाद उन नबी के जुलूस के मार्गो में साफ-सफाई की उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। किला गेट, छार बाग, ब्राम्हण पाडा, टोडी गणेश बाजार, मैन चौराहा एवं बंजारा डैम पर साफ-सफाई एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था की जायें। उन्होने कहा कि त्यौहारो के मद्देनजर खुली हुई नालियों पर जाल लगवाये जायें तथा चल समारोह के दौरान पशुओं की आवाजाही पर नियंत्रण रखा जायें। बंजारा डैम पर साफ-सफाई की व्यवस्थाएं की जायें तथा सडक पर गड्डो को भरने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने कहा कि डोल ग्यारस एवं तेजा जी की बिंदोरी, ईद मिलाद उन नबी के जुलूस तथा गणेश प्रतिमाओ के विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किये जायेगे। उन्होने कहा कि डोल ग्यारस पर निकलने वाले प्रत्येक विमान के साथ दो पुलिसकर्मी रहेंगे। विमानो से संबंधित मंदिरो के स्वयं सेवकों की सूची प्रदान की जायेगी, जिन्हें पास दिये जायेगे। जल झूलनी एकादश के दिन बंजारा डैम पर होमगार्ड की टीम भी तैनात रहेगी। उन्होने टीआई को निर्देश दिये कि डोल ग्यारस पर निकलने वाले अखाडो के संचालको की अलग से थाना स्तर पर बैठक बुलाई जाये। इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यों द्वारा भी उपयोगी सुझाव दिये गये।
कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर एवं बीएस श्रीवास्तव, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कैलाश नारायण गुप्ता, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता, शहरकाजी अतीक उल्ला कुरैशी, दिनेश दुबोलिया, शौकत उल्ला खान, पुजारियान समिति के अध्यक्ष अशोक शर्मा, धर्मस्व उत्सव समिति अध्यक्ष सोहनदास त्यागी, रामतलाई हनुमान मंदिर के प्रतिनिधि बृजेश दीक्षित, श्यामबाबू शुक्ला, बोहरा समाज के प्रतिनिधि हकीमुद्दीन दाउदी, कैलाश पाराशर, अखिलेश भदौरिया, मोहम्मद चीनी कुरैशी, हाफिज आदिल कुरैशी, जमील अहमद, जय सिंह जादौन, कृष्णकांत उपाध्याय, बुन्दु खां, मोहम्मद फैजुल्ला अंसारी, राजेन्द्र शर्मा, सुरेशचंद जैन एडवोकेट, पार्षद सुमेर सिंह, पार्षद प्रतिनिधि महावीर सुमन, प्रफुल्ल मित्तल, टीआई योगेश जादौन सहित बिजली, पीडब्ल्यूडी, होमगार्ड, जल संसाधन आदि विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।