Thursday, December 19, 2024

स्पोन्सरशिप योजना में मिलेगा लाभ, आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित

Spread the love

श्योपुर, 27 अगस्त 2024
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने जनसुनवाई के दौरान तीन बच्चों को महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत स्पोन्सरशिप योजना में लाभ दिये जाने के निर्देश दिये गये। ग्राम इचनाखेडली निवासी श्रीमती माया बाई ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है तथा उसके तीन लडकियां है, जिनके भरण पोषण के लिए कठिनाई आ रही है। इस पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने तीनो बच्चों को स्पोन्सरशिप योजना में जोडकर लाभ दिये जाने के निर्देश महिला बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पाण्डेय को दिये। श्री पाण्डेय ने बताया कि उक्त तीनो बच्चों को योजना से जोडा जाकर लाभ दिया जायेगा, जिससे प्रत्येक बच्चें को हर माह 4-4 हजार रूपये की सहायता राशि प्राप्त होगी।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर श्री वायएस तोमर सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहें। जनसुनवाई के दौरान 148 आवेदन प्राप्त हुए।
आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जनसुनवाई के दौरान किडनी की बीमारी से पीडित श्री सुरजीत सिंह निवासी जीवन नगर वीरपुर का तत्काल आयुष्मान बनाये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होने जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पिता की आईडी में नाम जोडकर जीआरएस के माध्यम से तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें।
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में लाभ दिया जायें
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने जनसुनवाई के दौरान दो मामलो में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत लाभ दिये जाने के निर्देश परियोजना अधिकारी श्रीमती सारिका पाटीदार को दिये गये। ग्राम काशीपुर निवासी श्री मोतीलाल माहौर ने जनसुनवाई के दौरान आवेदन प्रस्तुत किया कि उसके पुत्र स्व. श्री राजेन्द्र की मृत्यु तीन माह पूर्व बीमारी के चलते हो गई थी। इसी प्रकार ग्राम ढोढर निवासी श्री छोटेलाल ने बताया कि उसकी पत्नि स्व. श्रीमती देव बाई की मृत्यु बीमारी के चलते जुलाई माह में हुई थी। इन दोनो मामलो में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिये कि संबल योजना का पोर्टल शुरू होते ही अनुग्रह राशि का प्रकरण स्वीकृत कर पोर्टल पर अपलोड किया जायें।
बीपीएल सूची में नाम शामिल करने के निर्देश
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जनसुनवाई के दौरान ग्राम कराहल निवासी श्री कमलेश कुशवाह का नाम बीपीएल सूची में दर्ज किये जाने के निर्देश तहसीलदार कराहल को दिये गये। इसके साथ ही पीएम आवास योजना के तहत आवास की मांग करने वाले आवेदको को अवगत कराया कि नवीन सर्वे प्रक्रिया शुरू होने के उपरांत आवास योजना का लाभ दिये जाने की कार्यवाही की जायेगी। वर्तमान में पीएम जनमन योजना के तहत सहरिया हितग्राहियों को आवास स्वीकृत करने की कार्यवाही की जा रही है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news