एसडीएम मनोज गढ़वाल ने की कार्यवाही गंभीरता से आगे जांच हो नौकरी जा सकती है सस्पेंड करने पर नगारिकों ने एसडीएम की सराहना की
श्योपुर, 20 /8/2024
श्योपुर जिला मुख्यालय पर लम्बे समय से जमे पटवारी गजानन्द अपने आपको भ्रष्टाचार में हिटलिस्ट हो चुके थे वह हर व्यक्ति को जैसे पक्ष-विपक्ष राजनेताओं को भी अपनी हटधर्मी के आगे कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे। यहां तक भी देखने को मिला है कि प्रधानमंत्री आवास योजनाओं को भी लेकर आवास में दस-दस हजार रूपये की मांग की जाती थी नहीं देने पर उसको परेशान किया जाता था।
क्राइम नेशनल न्यूज के संपादक देशराज जाट ने समाचार के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये मांग की है कि गजानन्द शर्मा पटवारी के काले कारनामें एक नहीं बल्की सैकड़ों मामले है जिन्हे अधिकारियों ने नजर अंदाज किया है या किसी नेता के दवाब में अधिकारियों की हिम्मत नहीं हुई श्योपुर बाढ़ राहत में पीड़ित व्यक्ति की राशि अपने मिलने वाले के खाते में डलना, और नामांतरण मामले में 5 से 10 हजार हजार रूपये की मांग भवन निर्माण एन ओ सी में 5 हजार बिना जांच नहीं करना और जांच हेतु प्राइवेट व्यक्ति रख कर जांच करवाना और रूपये का लेनदेन भी उसी व्यक्ति के द्वारा करवाया जाता रहा है इस तरह के अनेक काले कारनामों की जांच की जावे तो उनकी नौकरी भी जा सकती है। श्योपुर के नागरिकों ने पटवारी को सस्पेंड करने पर खुशी जाहिर कर एसडीएम की सराहना की है