श्योपुर, 23/8/ 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पीएम जनमन योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएफओ सामान्य सीएस चौहान, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, पीएम जनमन योजना के नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त एमपी पिपरैया, जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी तथा जनपद पंचायतो के सीईओ उपस्थित थे।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिये कि पीएम जनमन योजना के तहत 5 गांव मॉडल विलेज के रूप में विकसित किये जायेगे। इन ग्रामों में वन विभाग द्वारा वनधन केन्द्र भी संचालित किये जाने है। इसके लिए कार्य योजना तैयार की जायें। मॉडल विलेज के रूप में विकसित करने के लिए विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम टर्राखुर्द एवं श्यारदा, कराहल विकासखण्ड के ग्राम पनवाडा एवं कटिला तथा श्योपुर विकासखण्ड के ग्राम दलारना खुर्द का चयन किया गया है।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिये कि पीएम जनमन योजना अंतर्गत 24 ग्रामों में मल्टीपरपज सेंटर के निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये है, लगभग 60 लाख रूपये की लागत से एक मल्टीपरपज सेंटर बनाया जायेगा, इसके लिए आरईएस कार्य एजेन्सी बनाई गई है। संबंधित निर्माण एजेन्सी मल्टीपरपज सेंटर निर्माण के लिए प्रारंभिक तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिये कि पीएम जनमन योजना के तहत सहरिया समुदाय के शत प्रतिशत हितग्राहियों को आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि में लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने जनपद सीईओ को निर्देश दिये कि आवश्यकतानुसार वन अधिकार अधिनियम के तहत ग्राम समितियों के माध्यम से सामुदायिक दावे तैयार कराकर अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किये जायें।
BREAKING NEWS