Friday, December 20, 2024

ई-केवायसी तथा समग्र से खसरे की लिकिंग का कार्य शत प्रतिशत करने के निर्देश कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व महाअभियान की समीक्षा बैठक आयोजित

Spread the love

श्योपुर, 07 अगस्त 2024
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि कृषको की समग्र ई-केवायसी तथा समग्र से खसरे की लिकिंग का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ शत प्रतिशत किया जायें। उन्होने कहा कि 31 अगस्त तक राजस्व महाअभियान संचालित है। इसके तहत ई-केवायसी तथा खसरे से लिकिंग का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायको की ड्यूटी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में तत्काल प्रभाव से लगाई जायें तथा समस्त पटवारी, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक कृषको से संपर्क कर 31 अगस्त तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करें। उन्होने कहा कि सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार लंबित ई-केवायसी की ग्रामवार सूची संबंधित पटवारी, सचिव एवं रोजगार सहायको को तत्काल उपलब्ध कराये एवं ई-केवायसी के लिए कैम्प लगाकर कार्य पूर्ण करें, प्रतिदिन की जानकारी भू-अभिलेख कार्यालय श्योपुर में अगले दिन प्राप्त 9 बजे तक उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जायें।
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा राजस्व महाअभियान अंतर्गत अविवादित नामांतरण की समीक्षा में पाया गया कि सभी 13 तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालयो में 926 प्रकरणो में से 839 का निराकरण कर दिया गया है। अविवादित बंटवारा के 121 प्रकरणो में से 111 प्रकरण निराकृत किये गये है। उन्होने निर्देश दिये कि लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से सुनिश्चित किया जायें।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम  उदयवीर सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन, एसएलआर  मुन्ना सिंह गुर्जर, तहसीलदार श्योपुर  अर्जुन सिंह भदौरिया, कराहल  सीताराम वर्मा, बडौदा श्रीमती मनीषा मिश्रा, वीरपुर श्रीमती प्रेमलता पाल, विजयपुर  सिद्धार्थ गौतम सहित नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news