श्योपुर, 26 जुलाई 2024
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार पंच ‘ज’ अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण अभियान गत 5 जून से 15 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राकेश कुमार गुप्त, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जागिंड़ एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के कुशल नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर श्योपुर में वृह्द वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर जिला न्यायालय श्योपुर के समस्त न्यायाधीशगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कलेक्ट्रेट कार्यालय, पुलिस विभाग, वन मण्डल के विभिन्न अधिकारीगण द्वारा विशेष वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान के तहत नीम, शीशम, आम, जामुन, आंवला, अमरूद इत्यादि प्रजाति के पौधे लगाकर जनसामान्य को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री लीलाधर सौलंकी, विशेष न्यायाधीश,श्री अरूण कुमार खरादी, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, श्री राजकुमार वर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती मनदीप कौर सेहमी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री रिचा भट्ट, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री पूर्वी राय, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, डी.एफ.ओ. कूनो वनमण्डल आर थिरूकुराल, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र तोमर, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं तहसीलदार अर्जुन सिंह भदौरिया एवं अन्य विभागों के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।