श्योपुर, 25 जुलाई 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने सडक सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान निर्देश दिये कि शहर में यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से नगरपालिका द्वारा शहर की सडको पर लाइन डालकर मार्किग की गई है, मार्किग के बाहर अतिक्रमण की स्थिति में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। उन्होने कहा कि नगरपालिका द्वारा मुनादी कराकर दुकानदारो को समझाइश दी जाये कि दुकानदार अपना सामान दुकान के बाहर न रखें। इसके उपरांत नगरपालिका द्वारा कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए एसडीएम के नेतृत्व में यातायात पुलिस एवं नगरपालिका का दल गठित किया जायेगा। इसके अलावा उन्होने जिले में सडको से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुल, पुलियाओं पर सावधानी के संबंध में संकेतक बोर्ड लगाये जाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक आंनद ने निर्देश दिये कि गुड सेमेरेटिन योजना का प्रचार-प्रसार किया जाये, सडको पर ब्लैक स्पोट चिन्हित किये जायें। उन्होने कहा कि खातौली तिराहे के पास चिन्हित किये गये ब्लैक स्पोट पर एमपीआरडीसी द्वारा सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किये जायें।
बैठक में निर्णय लिया गया कि स्ट्रीट वेंडर्स को पापूजी पार्क स्थित हॉकर्स जोन में शिफ्ट कराने की कार्यवाही की जायें। इसके तहत सडक किनारे लगने वाले फल एवं अन्य खानपान की वस्तुओ के ठेले हॉकर्स जोन में शिफ्ट कराये जायेंगे।
बैठक में तय किया गया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकीकृत बस स्टैण्ड को भी व्यवस्थित किया जायें। बस स्टैण्ड के बाहर लगने वाले सब्जी और फलो के ठेलो को बस स्टैण्ड के अंदर शिफ्ट किया जायेगा तथा यातायात सुगम बनाने के उद्देश्य से बसो का संचालन व्यवस्थित किया जायेगा। इसके साथ ही सिटी एरिया में सडको पर प्रकाश व्यवस्था करने, पुलिस लाइन रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने, वायपास रोड पर पेंच रिपयरिंग किये जाने के संबंध में भी निर्णय लिये गये।
बैठक में एनएचआई के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि पाली रोड सलापुरा नहर पर यातायात को सुलभ बनाने के लिए पुल को चौडा किया जायेगा, जिसकी चौडाई 15 मीटर के लगभग रहेगी। सडक निर्माण से जुडे विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि पुल पुलियाओं पर सुरक्षा की दृष्टि से संकेतक लगाये गये है। वर्षाकाल में पुनः एक बार सर्वे कराकर आवश्यकतानुसार संकेतक लगाने की कार्यवाही शीघ्रता से की जायेगी।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक आंनद, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एडिशनल एसपी सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम उदयवीर सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता, आरटीओ आरएस चिकवा, तहसीलदार अर्जुन सिंह भदौरिया सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।