कलेक्टर की अध्यक्षता में शहरी विकास अभिकरण की बैठक आयोजित
श्योपुर, 18 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने शहरी विकास अभिकरण अंतर्गत आयोजित बैठक में निर्देश दिये कि श्योपुर बस स्टैण्ड पर संचालित रैन बसेरे में ओर अधिक यात्री सुविधाओं को बढाया जायें तथा रैन बसेरे की बेड क्षमता को 15 से बढाकर 25 किया जायें। इसके साथ ही उन्होने बगैर एनओसी जारी भवनो के निर्माण कार्यो पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने सीएमओ मटसेनिया को निर्देश दिये कि बगैर नगरपालिका की एनओसी के निर्माणाधीन भवन निर्माण पर वैधानिक कार्यवाही की जायें तथा संबंधित भवन मालिको को नोटिस जारी किये जायें तथा उन्हें हिदायत दी जाये कि एनओसी प्राप्त करने के बाद ही निर्माण कार्य करायें। इसके साथ ही अमले के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाये कि एनओसी प्राप्त करने के बाद ही भवन आदि के निर्माण कार्य संचालित हो।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने बैठक में निर्देश दिये कि सांसद एवं विधायक निधि से स्वीकृत कार्यो को समयावधि में पूर्ण किया जायें। एसडीआरएफ योजना में स्वीकृत नाले के अप्रारंभ कार्य को पूरा कराया जायें। इसके साथ ही उन्होने स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत निर्धारित पैरामीटर्स अनुसार गतिविधियां संचालित करने के निर्देश भी दिये। उन्होने जलावर्धन योजना के तहत पाईपलाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सडको के रिस्टोरेशन का कार्य समय सीमा में कराने के निर्देश दिये, साथ ही कहा कि पाइपलाइन डेमेंज होने की स्थिति में तत्काल मरम्मत कराई जाये।
बैठक में सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत लिक्विड बेस्ट मैनेजमेंट अंतर्गत 29.88 करोड की डीपीआर बनाकर संचालनालय को भेजी गई है।
बैठक में शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, सीएमओ श्योपुर सतीश मटसेनिया, बडौदा ओमप्रकाश आर्य, उपयंत्री पवन गर्ग सहित जलावर्धन योजना से जुडे अधिकारी उपस्थित थे।