Monday, December 23, 2024

संकल्प ले, मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी-सांसद श्री तोमर पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के शुभारंभ अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण

Spread the love

सांसद देगे 10 लाख, नपा अध्यक्ष ने कहा प्रतिमा लगाने में करेंगे सहयोग
श्योपुर, 14 -7- 2024
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री  अमित शाह के मुख्य अतिथ्य एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता मंे अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर के प्रांगण में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के सभी 55 जिलो में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज की शुरूआत की गई। इस अवसर पर शासकीय पीजी कॉलेज (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस) श्योपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बडी एलईडी के माध्यम से किया गया। इसके साथ ही जिले के विभिन्न कॉलेजो में भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण संपन्न हुआ तथा इस कार्यक्रम से महाविद्यालयीन शिक्षक एवं विद्यार्थी तथा अन्य नागरिक जुडे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद  शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि विद्यार्थी संकल्प के साथ पढाई करें, उसी दिशा में डटकर मेहनत करें, एक दिन सफलता जरूर मिलती है। उन्होने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में रोजगारोन्मुखी शैक्षणिक गतिविधियों को शामिल किया गया है, जिसे मध्यप्रदेश ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में आत्मसात करते हुए लागू किया जा रहा है। इसी क्रम में आज हर जिले में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज की शुरूआत की जा रही है। इन कॉलेजो के माध्यम से रोजगारमूलक कोर्स शुरू किये जाकर विद्यार्थियों को स्कील डवलपमंट बेस्ड शिक्षा उपलब्ध कराई जायेगी। विद्यार्थियों को आने-जाने के लिए बस सेवा भी शुरू की जा रही है। इस अवसर पर उन्होने जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों की मांग पर कॉलेज के विकास कार्य एवं छात्रो की बुनियादी सुविधाओं के लिए 10 लाख रूपये सांसद निधि से दिये जाने की घोषणा भी की।
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि पीएम एक्सीलेंस कॉलेज आधुनिक शिक्षा के साथ ही भारतीय संस्कृति एवं ज्ञान पर आधारित उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित होगे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कॉलेज परिसर में युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा लगाने के कार्य में नगरपालिका की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष  मनोज सर्राफ ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कॉलेज में किये गये विकास कार्यो के संबंध में जानकारी देते हुए आगे की रणनीति के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ विपिन बिहारी शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के रूप में अपग्रेड होने पर श्योपुर महाविद्यालय में तीन नवीन संकाय संस्कृत, बायो टेक्नोलॉजी एवं कम्प्युटर सांइस शुरू होगी। आगामी समय में बीएड कोर्स भी चालू किया जायेगा। विद्यार्थियों को एआई एवं एविएशन के कोर्स संचालित होगे। उन्होने बताया कि आज से श्योपुर से दांतरदा के लिए स्कूल बस सेवा शुरू की जा रही है। जिसमें विद्यार्थियों से 30 रूपये मासिक नाम मात्र का शुल्क लिया जायेगा।

एक पेड मॉ के नाम अभियान अंतर्गत पौधरोपण
पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के शुभारंभ अवसर पर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर सहित सभी अतिथियों द्वारा एक पेड मॉ के नाम अभियान अंतर्गत पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में 10 पौधे लगाये गये। इसके उपरांत अतिथियों द्वारा कॉलेज के स्थापित हिन्दी ग्रंथ अकादमी तथा भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ का शुभारंभ भी किया गया।
स्कूल बस का शुभारंभ
पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के शुभारंभ अवसर पर सांसद  तोमर एवं अन्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों के लिए स्कूल बस सेवा का शुभारंभ भी किया गया तथा बस को दांतरदा के लिए रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि पीएम एक्सीलेंस कॉलेज अंतर्गत श्योपुर महाविद्यालय द्वारा श्योपुर से दांतरदा रूट तक विद्यार्थियो के लिए बस सेवा शुरू की गई है, जो प्रतिदिन इस रूट के ग्रामों में निवासरत विद्यार्थियों को प्रतिदिन कॉलेज लेकर आयेगे तथा वापस अपने स्थान तक छोडेगी।

जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड, पूर्व विधायक  बृजराज सिंह चौहान,  दुर्गालाल विजय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  नीरज जाट, नगरपालिका उपाध्यक्ष  संजय महाना, भाजपा जिला महामंत्री  शंशाक भूषण, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर, जनभागीदारी समिति के सदस्य  दिनेश दुबोलिया,  पूरण आर्य,  कौशल शर्मा,  श्याम सिंह भूरवाडा, विकास बंसल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्जवलन कर राष्ट्रगान के साथ किया गया। इसके साथ ही अतिथियों द्वारा स्थानीय स्तर पर औपचारिक रूप से फीता काटकर पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अंत में सांसद श्री तोमर को जन भागीदारी समिति की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेट किया गया।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news