Sunday, December 22, 2024

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भागवत कथा में हुए शामिल , कैबीनेट मंत्री रावत के यहां श्रीमद भागवत कथा का हो रहा आयोजन में सी एम बोले मध्य प्रदेश में जहां जहां भगवान राम व श्रीकृष्ण के चरण पड़े उस भूमि पर तीर्थ स्थापित होंगे

Spread the love

 

श्योपुर 13 -7- 2024

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज श्योपुर जिले के विजयपुर विकासखण्ड मुख्यालय पहुंचे तथा कैबीनेट मंत्री  रामनिवास रावत के यहां गत 7 जुलाई से जारी श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए। कथा श्रवण से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा कथा व्यास विश्व विख्यात भागवत भास्कर श्रद्धेय  कृष्ण चन्द्र शास्त्री (ठाकुर जी) महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं महाराज श्री से आर्शीवाद प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कैबीनेट मंत्री  रामनिवास रावत के यहां जारी भागवत कथा के आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कैबीनेट मंत्री  रावत द्वारा उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया। साथ ही भगवान  कृष्ण की तस्वीर भेंट की गई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, लगभग आधा घंटा कथा पांडाल में उपस्थित रहकर श्रद्धेय श्री कृष्ण चन्द्र शास्त्री जी महाराज के मुखारबिंद से जारी कथा का श्रवण किया गया।
उल्लेखनीय है कि कैबीनेट मंत्री  रामनिवास रावत द्वारा सुनवई रोड स्थित श्री गणेश महाविद्यालय परिसर में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। गत 7 जुलाई को शोभा यात्रा (कलश यात्रा) के साथ शुरू हुई भागवत कथा के अंतिम दिन आज 13 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कथा श्रवण के लिए पहुंचे। श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन 14 जुलाई को पूर्णाहुति एवं प्रसाद भण्डारा के साथ होगा।
इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री  हितानन्द शर्मा, संसाद  शिवमंगल सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने विजयपुर तहसील में आयोजित भागवत कथा में आज स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री  रामनिवास रावत की मांग पर 15 ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को स्वीकृति प्रदान की । उसी के साथ दो लघु सिंचाई परियोजना को भी स्वीकृत किया है ।

मुख्यमंत्री ने कहा की मध्य प्रदेश में जहां जहां भगवान राम व श्रीकृष्ण के चरण पड़े उस भूमि पर तीर्थ स्थापित होंगे ।
यह बात उन्होने श्योपुर जिले के विजयपुर तहसील में भागवत कथा के समय सम्बोधित करते कहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं । हमारी सरकार धर्म के अनुसार ही सारे काम करती हैं। हम तो धर्म के मार्ग पर ही चलेंगे।
रामकृष्ण की इस पावन भूमि पर हम उनके सभी पद चिन्हों पर तीर्थ बनाएंगे । कृष्ण जी जहां जहां गये हैं और जहां-जहां मर्यादा भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम की पावन भूमि चित्रकूट में भी समस्त धाम बनाए जाएंगे तथा रामपथ गमन के समस्त स्थान को तीर्थ के रूप में स्थापित करेंगे ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कृष्ण ने अपने जीवन में जन्म के पूर्व से लेकर अपने जीवन तक जो आदर्श स्थापित किये है , वह हमारे लिए मार्गदर्शक है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा की गोपाल नाम भी उनका गोपालन से पड़ा है और आज हम सब भी गोपाल ही हैं। मध्य प्रदेश की 8:30 करोड जनता गोपाल ही है, क्योंकि हम सब गायें पालते हैं। उसका संरक्षण करते हैं, हमारी सरकार ने निश्चय किया है कि कांजी हाउस जैसी व्यवस्था को खत्म करेंगे और हर जिले में बड़ी गौशालाएं बनाएंगे। गौमाता में 33 करोड़ देवी- देवता बसते हैं और उनके संरक्षण, उनके आशीर्वाद के लिए हम उनको बेहतर व्यवस्थाएं देंगे।

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी विश्व में भी सनातन को स्थापित कर रहे हैं और विदेश से आने वाले विशिष्ट अतिथि और राजनायक तथा अतिथियों को गीता भेंट करते हैं। अंत में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा भगवत कथा के समापन अवसर पर मंगल आरती भी की गई।

इसके पूर्व केबिनेट मंत्री रामनिवास रावत द्वारा अंतरष्ट्रीय कथा व्यास महाराज जी श्री कृष्ण चन्द शास्त्री जी के चरणो में नमन करते हुए स्वागत भाषण दिया तथा मंत्री बनाये जाने के लिए आभार व्यक्त किया गया

15 सड़को की घोषणा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा टर्रा खुर्द से भूत कच्छा, चिमलवानी से पटपडा, सहसराम से सिंगोई, गोहर रोड से गुंजनपुरा, गोहटा-कठोन से बाथेर रोड, बिनेगा से नेहरखेड़ा, महुआ मार से प्रभुपुरा, बरौली से रीझेटा, गोहटा से खुर्दबरा, दुवावली से जमुदी, गोहटा से अनिदा सहित 15 सड़क मार्गो के ननिर्माण की मंजूरी दी गई।

दो सिचाई परियोजनाओं को भी मंजूरी

डॉ मोहन यादव द्वारा केबिनेट मंत्री  रावत की मांग पर दो सिचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, जिसके तहत डोकर का बांध एवं लोड़ी का बांध निर्माण कराए जाने की घोषणा की गई।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news