_9वें आईटीसीटीए बी2बी अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो, कॉन्क्लेव एंड ट्रेवल अवॉर्ड्स के दौरान सम्मानित किया गया
भोपाल, 05 /7/ 2024
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश के पर्यटन स्थलों, सांस्कृतिक आयोजनों एवं गतिविधियों को प्रचारित करने हेतु किये जा रहे नवाचारों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। नई दिल्ली में आयोजित हुए इंटरनेशनल टूरिज्म कॉन्क्लेव एंड ट्रेवल अवॉर्ड (ITCTA) में टूरिज्म बोर्ड को ‘बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग डोमेस्टिक टूरिज्म’ और ‘बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग फेयर्स एंड फेस्टिवल्स’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। टूरिज्म बोर्ड को यह सम्मान राज्य के पर्यटन स्थलों को प्रचारित करने, वार्षिक उत्सवों, मेलों एवं त्योहारों के दौरान पर्यटकों को अनुभवात्मक पर्यटन प्रदान करने और घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि हमारे नवाचारों का उद्देश्य केवल पर्यटकों को आकर्षित करना ही नहीं बल्कि उन्हें भ्रमण के दौरान एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करना है। ITCTA द्वारा दिये गए यह सम्मान यह सम्मान हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिये प्रेरित करते हैं।
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक, सुश्री बिदिशा मुखर्जी ने दोनों पुरस्कार प्राप्त किये। उन्होंने कहा, इस सम्मान के लिये पर्यटन विभाग के सभी कर्मचारी-अधिकारी एवं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हितग्राही भी बधाई के पात्र है।