Saturday, December 21, 2024

मुख्यमंत्री जी द्वारा लाडली बहना योजना एवं किसान कल्याण योजना की राशि का अंतरण श्योपुर जिले की 01 लाख 11 हजार 60 बहनाओं को मिली राशि

Spread the love

जिले के 87 हजार 168 किसान हुए लाभान्वित
श्योपुर, 05 /7/ 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज टीकमगढ जिले के ग्राम छिपरी में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 1574 करोड़ से अधिक की राशि एवं प्रदेश के 81 लाख से अधिक किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 की प्रथम किस्त के रूप में 1630 करोड रूपये से अधिक की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को 330.96 करोड रूपये की राशि उनके बैंक खातो में ट्रांसफर की गई। इसी प्रकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में गैस सिलेण्डर रिफिल योजना अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही 450 रूपये के मान से 24 लाख से अधिक हितग्राहियों को 41 करोड से अधिक की राशि का अंतरण भी किया गया।
टीकमगढ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया, जिससे जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर हितग्राही एवं ग्रामीणजन इस कार्यक्रम से जुडे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से श्योपुर जिले की 01 लाख 11 हजार 60 लाडली बहनाओं को उनके बैंक खाते में 1250-1250 रूपये की राशि प्राप्त हुई। श्योपुर की लाडली बहनाओं को कुल 13 करोड 62 लाख 61 हजार 200 रूपये की राशि अंतरित की गई।
योजना के तहत श्योपुर जिले में कुल 01 लाख 11 हजार 60 महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। जनपद पंचायत कराहल अंतर्गत 11 हजार 895, जनपद पंचायत श्योपुर अंतर्गत 44 हजार 859, जनपद पंचायत विजयपुर अंतर्गत 36 हजार 21, नगरपालिका श्योपुर अंतर्गत 11 हजार 925, नगर परिषद बडौदा अंतर्गत 03 हजार 469 तथा नगर परिषद विजयपुर अंतर्गत 02 हजार 891 लाडली बहनाओं को लाभ प्राप्त हो रहा है।
जिले के 87 हजार 168 किसान हुए लाभान्वित
इस कार्यक्रम के माध्यम से श्योपुर जिले के 87 हजार 168 किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त के रूप में 2-2 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई। बडौदा तहसील अंतर्गत 14 हजार 870, वीरपुर तहसील अंतर्गत 11 हजार 553, कराहल तहसील अंतर्गत 10 हजार 649, श्योपुर तहसील अंतर्गत 29 हजार 549 एवं विजयपुर तहसील अंतर्गत 20 हजार 547 किसानों को राशि प्राप्त हुई।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिले के 39 हजार 994 हितग्राही लाभान्वित
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत प्रदेश के 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को 330.96 करोड रूपये की राशि उनके बैंक खातो में ट्रांसफर की गई। इस कार्यक्रम माध्यम से श्योपुर जिले के 39 हजार 994 हितग्राहियों को 2 करोड 39 लाख 96 हजार 450 रूपये की राशि प्राप्त हुई। श्योपुर जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना में 645, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में 13 हजार 196, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 6 हजार 714, कन्या अभिभावक पेंशन योजना में 347, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता अंतर्गत 829, मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना में 4, मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना में 11 हजार 767, मानसिक दिव्यांग एवं बहु दिव्यांग आर्थिक सहायता अंतर्गत 421, सामाजिक सुरक्षा निशक्त पेंशन अंतर्गत 3 हजार 743, परित्याक्ता पेंशन अंतर्गत 136 एवं वृद्धावस्था पेंशन अतंर्गत 2 हजार 192 हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हुआ।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान एनआईसी कक्ष श्योपुर में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड, डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक  बृजराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य  महावीर सिंह सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य  महावीर मित्तल, महिला बाल विकास अधिकारी  ओपी पाण्डेय, उप संचालक सामाजिक न्याय सुश्री शशि किरण इक्का, एसएलआर  मुन्ना सिंह गुर्जर सहित किसान एवं लाडली बहनाएं उपस्थित थी।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news