Sunday, December 22, 2024

करंट से भैसो की मृत्यु के मामले में मुआवजा देने के निर्देश कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित

Spread the love

श्योपुर, 25 -6- 2024
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान निर्देश दिये कि ग्राम जैनी में करंट लगने से भैसो की मृत्यु के मामले में तत्काल मुआवजा देने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें तथा प्रकरण को अकारण लंबित रखने के मामले में जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध वेतन काटने की कार्यवाही की जाये।  इस अवसर पर कुल 205 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 13 आवेदन 24 घंटे की अवधि में निराकरण के लिए चिन्हित करते हुए तत्काल निराकरण के लिए अधिकारियों को व्हाट्सएप पर भेजे गये।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा ग्राम जैनी निवासी श्री जगदीश प्रजापति एवं श्री रामचरण मीणा के आवेदन पर निर्देश दिये गये कि भैसो का मुआवजा तत्काल प्रदान किया जायें। इस दौरान उन्होने अकारण विलम्ब करने वाले संबंधित अधिकारी को चिन्हित कर वेतन काटने की कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इस मामले में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी के एमडी से दूरभाष पर चर्चा करते हुए ऐसे मामलो में तत्काल निराकरण किये जाने के निर्देश वरिष्ठ स्तर से प्रसारित करने की अपेक्षा की गई। उक्त ग्रामीणो ने बताया था कि एफआईआर, पीएम रिपोर्ट, पंचनामा सभी दस्तावेज दिये जाने के बावजूद विधुत मंडल द्वारा मुआवजा नही दिया जा रहा है। इस पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए उक्त मामले की फाईल बुलाई गई तथा लापरवाह अधिकारी पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
संबल योजना के 12 प्रकरणों की जांच कर कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा संबल योजना के हितग्राहियों को राशि नही मिलने के 12 प्रकरणों में निर्देश दिये कि उक्त मामले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के एसीएस को पत्र लिखकर अवगत कराते हुए प्रतिपूर्ति राशि की मांग की जाये तथा इन प्रकरणो में स्वीकृत 28 लाख रूपये की राशि अन्य हितग्राहियो के खाते में डालने के मामले की जांच की जायें तथा लंबित इन प्रकरणों की जांच में दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायें। उन्होने कहा कि तत्कालीन संबंधित क्लर्क के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की जायें।
हितग्राही को दिलाई अत्येष्टि सहायता की राशि
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा श्रीमती संतोष बैरवा निवासी सोठवा को पति स्व. श्री गुड्डू बैरवा की मृत्यु पर मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत 5 हजार रूपये की अत्येष्टि सहायता राशि पंचायत सचिव को जनसुनवाई में तलब कर दिलाई गई। इसके साथ ही संबल योजना के तहत लाभ दिये जाने के निर्देश भी दिये गये। इसी प्रकार कोटरा निवासी श्रीमती कंतो बैरवा का संबल योजना के तहत लाभ दिये जाने संबंधी प्रकरण अपील में लिये जाने के निर्देश दिये गये। आवेदक महिला ने बताया कि उसके पति स्व. श्री रघुवीर बैरवा की मृत्यु हो गई है तथा संबल योजना के तहत लाभ नही मिला है।
आवास योजना में नॉमिनी बदले जाने के निर्देश
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा ग्राम आवदा निवासी श्रीमती देवी आदिवासी के आवेदन पर आवास योजना के तहत नॉमिनी चेंज किये जाने के निर्देश जिला पंचायत के अधिकारियों को दिये गये। महिला ने बताया कि उसके पति स्व. श्री रामभरोस आदिवासी के नाम से प्रधानमंत्री आवासा योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था, जिसकी प्रथम किस्त मिलने पर दासे तक निर्माण कार्य कराया गया है, इसके उपरांत पति की मृत्यु हो गई और आवास की किस्त नही मिल पा रही है। इस पर पति के स्थान पर पत्नि को नॉमिनी बनाकर किस्त दिये जाने के निर्देश दिये गये।
24 घंटे में कब्जा हटाने के निर्देश
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा श्री रमेश आदिवासी के आवेदन पर उसकी नहरखेडा तहसील विजयपुर स्थित भूमि से कब्जा हटाने की कार्यवाही 24 घंटे में किये जाने के निर्देश एसडीएम विजयपुर को दिये गये है। श्री रमेश आदिवासी ने बताया कि उसकी नहरखेडा स्थित भूमि सर्वे नंबर 786/3 रकबा 1.3060 हेक्टयर भूमि पर कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है।

जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम  मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन,  वायएस तोमर सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news