Sunday, December 22, 2024

चारधाम यात्रा के तीर्थ यात्रियों के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Spread the love

श्योपुर, 15 -6-2024
चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये उत्तराखंड सरकार ने दर्शन से पहले अनिवार्य पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की है। इस संबंध में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अनुरोध किया गया है कि जिन तीर्थ यात्रियों ने यात्रा के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें चार धामों के दर्शन की कोशिश नहीं करनी चाहिए। ऐसे यात्रियों को चेक-पॉइंट से आगे बढने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिन तीर्थ यात्रियों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है, उन्हें केवल उन्हीं तिथियों पर धामों के दर्शन करने चाहिए, जिनके लिए उन्होंने अपना पंजीकरण कराया है। टूर ऑपरेटरों और ट्रेवल ऐजेंटो को असुविधा से बचने के लिए यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके द्वारा बुक किए गए तीर्थ यात्री बिना पूर्व पंजीकरण के यात्रा पर आगे न बढ़े।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news