Saturday, July 26, 2025

एसी कोच में सेना के जवान द्वारा अपनी बर्थ पर ही टॉयलेट करने का मामला आया सामने

Spread the love

 ग्वालियर में हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच में सेना के जवान द्वारा अपनी बर्थ पर ही टॉयलेट करने का मामला सामने आया है, जवान की इस शर्मनाक करतूत के चलते बर्थ के नीचे यात्रा कर रही महिला पर टॉयलेट गिरी, महिला ने घटना की शिकायत अपने पति से की जहां उसके पति ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की लेकिन सूचना पर कोच में पहुंचे आरपीएफ जवानों ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो इस बात से नाराज पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय और रेल मंत्री से ऑनलाइन माध्यम से की, आनन फानन में ट्रैन के कोच में RPF बल पहुंचा, जहाँ नशे में धुत जवान ने प्रेशर में टॉयलेट होने की बात कही। हालांकि आरपीएफ टीआई संजय कुमार आर्य का कहना है कि मामले में ग्वालियर स्टेशन पर अटेंड किया गया था लेकिन शिकायतकर्ता महिला की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई ऐसी स्थिति में ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया था जहां झांसी स्टेशन पर भी एक बार फिर आरपीएफ जवानों ने कोच में पूछताछ की लेकिन कोई लिखित शिकायत न होने के चलते आगे की कार्यवाही नहीं की गई। गौरतलब है कि ट्रेन में यात्रा कर रही महिला छत्तीसगढ़ की रहने वाली है और ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रहे जवान पर बर्थ पर ही पेशाब करने का आरोप है ऐसे में अब इस मामले में शिकायत रेल मंत्रालय तक पहुंची है लिहाजा संभावना जताई जा रही है कि इसको लेकर ट्रेन के TC से मेमो लेकर जानकारी मांगी गई है जिसके आधार पर आगे कार्रवाई देखने मिल सकती है।

बाइट- संजय कुमार आर्य- RPF टीआई ग्वालियर

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news